लंबे समय तक कमजोर प्रदर्शन के बाद लार्जकैप स्टॉक्स के अच्छे दिन लौटने वाले हैं। डीएसपी म्यूचुअल फंड ने अपनी नई रिपोर्ट में ऐसे 10 लार्जकैप स्टॉक्स के बारे में बताया है, जो एक बार फिर अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले कभी लार्जकैप स्टॉक्स ने इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया था। यह देखा जा चुका है कि मार्केट के मुकाबले खराब प्रदर्शन के बाद लार्जकैप स्टॉक्स तेज रफ्तार से नए सफर की शुरुआत करते हैं।
