Get App

लॉर्जकैप स्टॉक्स के लौटने वाले हैं अच्छे दिन, इन 10 स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

लार्जकैप स्टॉक्स अपने नए सफर की शुरुआत ऐसे वक्त करने जा रहे हैं, जब नई कंपनियों की लिस्टिंग्स से इंडियन मार्केट का मार्केट कैपिटलाइजेशन काफी बढ़ा है। करीब दो-तिहाई शेयरों की लिस्टिंग ट्रेलिंग अर्निंग्स की 50 गुना से ज्यादा वैल्यूएशन पर हुई है

Market Deskअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 5:17 PM
लॉर्जकैप स्टॉक्स के लौटने वाले हैं अच्छे दिन, इन 10 स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव
2024 की अंतिम तिमाही में उतारचढ़ाव के दौर की शुरुआत के बाद लार्जकैप स्टॉक्स को ज्यादा स्टेबल माना जा रहा है।

लंबे समय तक कमजोर प्रदर्शन के बाद लार्जकैप स्टॉक्स के अच्छे दिन लौटने वाले हैं। डीएसपी म्यूचुअल फंड ने अपनी नई रिपोर्ट में ऐसे 10 लार्जकैप स्टॉक्स के बारे में बताया है, जो एक बार फिर अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले कभी लार्जकैप स्टॉक्स ने इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया था। यह देखा जा चुका है कि मार्केट के मुकाबले खराब प्रदर्शन के बाद लार्जकैप स्टॉक्स तेज रफ्तार से नए सफर की शुरुआत करते हैं।

अर्निंग्स बेस अब भी स्ट्रॉन्ग

लार्जकैप स्टॉक्स अपने नए सफर की शुरुआत ऐसे वक्त करने जा रहे हैं, जब नई कंपनियों की लिस्टिंग्स से इंडियन मार्केट का मार्केट कैपिटलाइजेशन काफी बढ़ा है। करीब दो-तिहाई शेयरों की लिस्टिंग ट्रेलिंग अर्निंग्स की 50 गुना से ज्यादा वैल्यूएशन पर हुई है। हालांकि ऐतिहासिक कीमतों से तुलना करने पर लार्जकैप स्टॉक्स बहुत सस्ते नहीं हैं, लेकिन उनका अर्निंग्स बेस अब भी स्ट्रॉन्ग है। इससे ये इनवेस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव हो जाते हैं।

मार्केट कैपिटलाइजेशन में टॉप शेयरों की हिस्सेदारी लो लेवल पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें