Crude Oil: गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट के बाद आज शुक्रवार को कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। दरअसल US के वेनेज़ुएला के और तेल टैंकरों को रोकने की उम्मीद से सप्लाई की चिंता बढ़ गई। साथ ही इन्वेस्टर्स का ध्यान रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, US गैसोलीन और डीज़ल इन्वेंटरी में बड़े सरप्लस पर बनी हुई है।
