Get App

Honor X7c 5G Review: जानें कैसा है इसका कैमरा, बैटरी, डिजाइन और सॉफ्टवेयर?

Honor X7c 5G Review: Honor ने इस साल अगस्त में X7c 5G लॉन्च किया था, और मैं पिछले कुछ महीनों से इस फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं। आज मैं आपके साथ X7c 5G का एक्सपीरियंस शेयर करूंगा, और बताऊंगा की ये मिड-रेंज फोन आपके लिए किफायती है या नहीं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 4:52 PM
Honor X7c 5G Review: जानें कैसा है इसका कैमरा, बैटरी, डिजाइन और सॉफ्टवेयर?
Honor X7c 5G Review: जानें कैसा है इसका कैमरा, बैटरी, डिजाइन और सॉफ्टवेयर?

Honor X7c 5G Review: Honor ने इस साल अगस्त में X7c 5G लॉन्च किया था, और मैं पिछले कुछ महीनों से इस फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं। इसलिए आज हम यहां बताएंगे कि क्या यह मिड-रेंज फोन आपके लिए किफायती है या नहीं।

डिजाइन

फोन में वेगन लेदर वाला बैक मिलता है, जिसमें क्रॉस-क्रॉस पैटर्न बना हुआ है। मेरे पास Forest Green कलर का वेरिएंट है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे Midnight Black और Moonlight White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

फोन के बैक पैनल में एक राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, और नीचे की तरफ Honor की ब्रांडिंग मिलती है। दाई ओर वॉल्यूम बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पावर बटन का भी काम करता है। नीचे की तरफ स्पीकर, सेकेंडरी माइक्रोफोन और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें