DELL: ऐसा लगता है कि ग्लोबल लेवल पर मेमोरी और स्टोरेज की कमी का असर आखिरकार बड़ी टेक कंपनियों पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक, DELL अगले हफ्ते (17 दिसंबर) से अपने सभी कॉमर्शियल लैपटॉप और PC की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। Business Insider को मिली एक इंटरनल लिस्ट के अनुसार, सबसे बड़ी बढ़ोतरी उन लैपटॉप और डेस्कटॉप की कीमतों में होगी जिनमें अधिक मेमोरी और स्टोरेज क्षमता होगी।
