Get App

DELL के लैपटॉप हो सकते हैं महंगे, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

DELL: ऐसा लगता है कि ग्लोबल लेवल पर मेमोरी और स्टोरेज की कमी का असर आखिरकार बड़ी टेक कंपनियों पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक, DELL अगले हफ्ते (17 दिसंबर) से अपने सभी कमर्शियल लैपटॉप और PC की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:54 PM
DELL के लैपटॉप हो सकते हैं महंगे, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
DELL के लैपटॉप हो सकते हैं महंगे, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

DELL: ऐसा लगता है कि ग्लोबल लेवल पर मेमोरी और स्टोरेज की कमी का असर आखिरकार बड़ी टेक कंपनियों पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक,  DELL अगले हफ्ते (17 दिसंबर) से अपने सभी कॉमर्शियल लैपटॉप और PC की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। Business Insider को मिली एक इंटरनल लिस्ट के अनुसार, सबसे बड़ी बढ़ोतरी उन लैपटॉप और डेस्कटॉप की कीमतों में होगी जिनमें अधिक मेमोरी और स्टोरेज क्षमता होगी।

9 दिसंबर को शेयर किए गए एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी के कमर्शियल सेगमेंट (एंटरप्राइज और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स) में भारी बढ़ोतरी हुई है। लैपटॉप और पीसी का मैनेजमेंट करने वाले DELL के क्लाइंट सॉल्यूशंस ग्रुप (CSG) के अंतर्गत आने वाली यह कैटेगरी अकेले कंपनी के वार्षिक राजस्व का लगभग 85% हिस्सा है।

यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब ग्लोबल पीसी इंडस्ट्री मेमोरी और स्टोरेज चिप्स की कमी से जूझ रहा है, और यह समस्या केवल DELL तक ही सीमित नहीं है।

जैसे-जैसे दुनियाभर में AI सर्वर्स और हाई-परफॉर्मेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग बढ़ रही है, टेक दिग्गज बड़ी मात्रा में DRAM और NAND खरीद रहे हैं। इससे Lenovo और HP सहित सभी बड़े पीसी निर्माताओं के लिए कंपोनेंट की कीमतें बढ़ गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें