GhostPairing Scam: WhatsApp यूजर्स को निशाना बनाने वाला एक नया ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। जो ऐप के डिवाइस-लिंकिंग फीचर का फायदा उठाकर यूजर्स के खातों तक पूरी पहुंच हासिल कर लेता है। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इस स्कैम को GhostPairing कहा जा रहा है। इसमें हैकर्स बिना पासवर्ड, सिम कार्ड या वेरिफिकेशन कोड चुराए ही व्हाट्सऐप अकाउंट हैक कर लेते हैं।
