Get App

GhostPairing Scam: ना पासवर्ड, ना सिम चोरी… फिर भी WhatsApp हो रहा हैक, जानें क्या है ये नया फ्रॉड?

GhostPairing Scam: WhatsApp यूजर्स को निशाना बनाने वाला एक नया ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। जो ऐप के डिवाइस-लिंकिंग फीचर का फायदा उठाकर यूजर्स के खातों तक पूरी पहुंच हासिल कर लेता है। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इस स्कैम को GhostPairing कहा जा रहा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 12:09 PM
GhostPairing Scam: ना पासवर्ड, ना सिम चोरी… फिर भी WhatsApp हो रहा हैक, जानें क्या है ये नया फ्रॉड?
ना पासवर्ड, ना सिम चोरी… फिर भी WhatsApp हो रहा हैक, जानें क्या है ये नया फ्रॉड?

GhostPairing Scam: WhatsApp यूजर्स को निशाना बनाने वाला एक नया ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है। जो ऐप के डिवाइस-लिंकिंग फीचर का फायदा उठाकर यूजर्स के खातों तक पूरी पहुंच हासिल कर लेता है। साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इस स्कैम को GhostPairing कहा जा रहा है। इसमें हैकर्स बिना पासवर्ड, सिम कार्ड या वेरिफिकेशन कोड चुराए ही व्हाट्सऐप अकाउंट हैक कर लेते हैं।

आम हैकिंग तरीकों से अलग, GhostPairing पूरी तरह सोशल इंजीनियरिंग पर काम करता है। इसमें लोगों को चालाकी से बहकाया जाता है, ताकि वे खुद ही किसी गलत डिवाइस को अपने अकाउंट से जोड़ने की अनुमति दे दें। बताया जाता है कि इस तकनीक का पता लगाना कठिन है, यह भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स के जरिए तेजी से फैलता है, इससे यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि डिवाइस-पेयरिंग जैसे फीचर्स कितने सुरक्षित हैं और लोग उन्हें सही से समझ पाते हैं या नहीं।

यह हमला कैसे काम करता है

साइबर सिक्योरिटी फर्म Gen Digital की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कैम किसी जान-पहचान वाले कॉन्टैक्ट से भेजे गए एक सामान्य से दिखने वाले मैसेज से शुरू होता है, जैसे कि "अरे, मुझे अभी तुम्हारी फोटो मिली!" मैसेज में एक लिंक होता है, जो WhatsApp के अंदर फेसबुक- जैसी प्रीव्यू इमेज के रूप में दिखता है, जिससे यूजर को शक नहीं होता और वह आसानी से लिंक पर क्लिक कर देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें