Get App

व्यापार

Operation Hawkeye Strike: America ने ISIS के 70 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले

Operation Hawkeye Strike LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है। इसका नाम ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक (Operation Hawkeye Strike) रखा गया। यह अभियान 13 दिसंबर को पाल्मायरा (Palmyra) में हुए ISIS हमले का बदला है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक सिविलियन इंटरप्रेटर मारे गए थे। इसको लेकर ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में एक रैली में कहा कि उन्होंने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर "बड़े पैमाने पर हमले" का आदेश दिया है।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।