Get App

ChatGPT adult mode: OpenAI का बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा ChatGPT Adult Mode, जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

ChatGPT adult mode: आज, OpenAI ने ChatGPT 5.2 के रोलआउट की घोषणा की, जो कंपनी में ‘कोड रेड’ की घोषणा के बाद उसका पहला मॉडल है। इसके तुरंत बाद, OpenAI के एप्लिकेशन विभाग की CEO, ने प्रेस को बताया कि OpenAI 2026 की पहली तिमाही में ChatGPT के लिए एक नया एडल्ट वर्जन जारी करेगी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:23 PM
ChatGPT adult mode: OpenAI का बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा ChatGPT Adult Mode, जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल
OpenAI का बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा ChatGPT Adult Mode, जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

ChatGPT adult mode: आज, OpenAI ने ChatGPT 5.2 के रोलआउट की घोषणा की, जो कंपनी में ‘कोड रेड’ की घोषणा के बाद उसका पहला मॉडल है। इसके तुरंत बाद, OpenAI के एप्लिकेशन विभाग की CEO, फिजी सिमो ने प्रेस को बताया कि OpenAI 2026 की पहली तिमाही में ChatGPT के लिए एक नया एडल्ट वर्जन जारी करेगी।

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने पहले 2025 में इस मोड के एडल्ट वर्जन का वादा किया था। लेकिन इसे लॉन्च नहीं किया गया क्योंकि ChatGPT के इस्तेमाल से यूजर्स में मेंटल हेल्थ की समस्याएं बढ़ रही थीं।

ChatGPT का एडल्ट मोड उम्र का अनुमान लगाने वाले फीचर के आधार पर काम करेगा। आपको बता दें कि ChatGPT के यूजर्स की उम्र सीमित है और उन्हें पैरेंटल कंट्रोल के तहत ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होता है। The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अभी भी इस मॉडल के Age Verification Feature के टेस्टिंग फेज में है। कंपनी आधिकारिक लॉन्च से पहले Age Verification सिस्टम को इतना सटीक बनाने पर ध्यान दे रही है कि यह कभी भी एडल्ट या बच्चों की गलत पहचान न करे।

क्या ऑडियंस ChatGPT के एडल्ट मोड के लिए तैयार हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें