ChatGPT adult mode: आज, OpenAI ने ChatGPT 5.2 के रोलआउट की घोषणा की, जो कंपनी में ‘कोड रेड’ की घोषणा के बाद उसका पहला मॉडल है। इसके तुरंत बाद, OpenAI के एप्लिकेशन विभाग की CEO, फिजी सिमो ने प्रेस को बताया कि OpenAI 2026 की पहली तिमाही में ChatGPT के लिए एक नया एडल्ट वर्जन जारी करेगी।
