Get App

Vivo X300 Pro ने दिखाया प्रो-लेवल फोटोग्राफी पावर, DSLR भी हुआ फेल

Vivo X300 Pro Review: भारत में ब्रांड की मजबूत पकड़ बनाने में Vivo की X सीरीज का अहम योगदान रहा है। इस सीरीज का सबसे नया सदस्य, Vivo X300 Pro, Vivo X200 Pro की विरासत को आगे बढ़ाता है और कैमरे के अनुभव को उस लेवल तक ले जाता है जिसके लिए यह सीरीज जानी जाती है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:03 AM
Vivo X300 Pro ने दिखाया प्रो-लेवल फोटोग्राफी पावर, DSLR भी हुआ फेल
Vivo X300 Pro ने दिखाया प्रो-लेवल फोटोग्राफी पावर, DSLR भी हुआ फेल

Vivo X300 Pro Review: भारत में ब्रांड की मजबूत पकड़ बनाने में Vivo की X सीरीज का अहम योगदान रहा है। इस सीरीज का सबसे नया सदस्य, Vivo X300 Pro, Vivo X200 Pro की विरासत को आगे बढ़ाता है और कैमरे के अनुभव को उस लेवल तक ले जाता है जिसके लिए यह सीरीज जानी जाती है। किसी भी फोन का कैमरा इसका मुकाबला नहीं कर सकता।

बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया Vivo X300 Pro, मीडियाटेक प्रोसेसर और बेहतर कस्टमाइजेशन और क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ नए OriginOS का इस्तेमाल करता है, जो AI की मदद से संभव हुआ है।

Vivo X300 Pro का मुकाबला Oppo के Find X9 Pro से है, जहां दोनों ही फोन आपको कैमरा लेंस से आगे बढ़कर टेलीफोटो एक्सटेंडर के साथ प्रयोग करने की सुविधा देते हैं। आइए देखते हैं Vivo X300 Pro का परफॉर्मेंस कैसा रहा।

डिजाइन और डिस्प्ले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें