Get App

अमेरिका में नए साल पर बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, ISIS से प्रेरित 18 साल का युवक गिरफ्तार; चाकू से कत्लेआम का था इरादा

ISIS Inspired Attack: कोर्ट के दस्तावेजों और FBI की जांच में आरोपी के इरादों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। स्टर्डिवेंट के घर के कचरे के डिब्बे से एक नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि वह 'अधिक से अधिक नागरिकों को चाकू मारना चाहता है'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 9:14 AM
अमेरिका में नए साल पर बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, ISIS से प्रेरित 18 साल का युवक गिरफ्तार; चाकू से कत्लेआम का था इरादा
आरोपी का इरादा भीड़भाड़ वाले ग्रॉसरी स्टोर और फास्ट-फूड आउटलेट पर चाकू से हमला कर 'सामूहिक नरसंहार' करने का था

ISIS Attack: अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने नए साल के जश्न के दौरान नॉर्थ कैरोलिना में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने 18 साल के क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर आतंकवादी संगठन ISIS से प्रेरित था। आरोपी का इरादा भीड़भाड़ वाले ग्रॉसरी स्टोर और फास्ट-फूड आउटलेट पर चाकू से हमला कर 'सामूहिक नरसंहार' करने का था। यह खतरनाक हमला शारलोट के उपनगर मिंट हिल में होना था। आरोपी उसी इलाके के एक 'बर्गर किंग' में काम करता था, जिसे संभावित टारगेट माना जा रहा है।

'ज्यादा से ज्यादा लोगों को मरने का था इरादा'

कोर्ट के दस्तावेजों और FBI की जांच में आरोपी के इरादों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। स्टर्डिवेंट के घर के कचरे के डिब्बे से एक नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि वह 'अधिक से अधिक नागरिकों को चाकू मारना चाहता है'। आरोपी ने योजना बनाई थी कि वह हमले के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपनी जान दे देगा। वह खुद को कुर्बान करने के लिए पूरी तरह तैयार था। उसने इस हिंसा को सीरिया में मुसलमानों के खिलाफ हो रहे हवाई हमलों के बदले के रूप में पेश किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें