ISIS Attack: अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने नए साल के जश्न के दौरान नॉर्थ कैरोलिना में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने 18 साल के क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर आतंकवादी संगठन ISIS से प्रेरित था। आरोपी का इरादा भीड़भाड़ वाले ग्रॉसरी स्टोर और फास्ट-फूड आउटलेट पर चाकू से हमला कर 'सामूहिक नरसंहार' करने का था। यह खतरनाक हमला शारलोट के उपनगर मिंट हिल में होना था। आरोपी उसी इलाके के एक 'बर्गर किंग' में काम करता था, जिसे संभावित टारगेट माना जा रहा है।
