Get App

Gold price today : मुनाफावसूली के चलते सोने-चांदी में नरमी, जानिए कमोडिटी में कमाई के मंत्र

Gold price today : सुबह 10:15 बजे के आसपास MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 132,360.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.56 फीसदी गिरकर 198,104.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 10:39 AM
Gold price today : मुनाफावसूली के चलते सोने-चांदी में नरमी, जानिए कमोडिटी में कमाई के मंत्र
Gold Price today : US डॉलर के मुकाबले रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। घरेलू करेंसी में कमजोरी से भी भारत में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इन्वेस्टर्स का फोकस अब अगले हफ्ते आने वाले US इन्फ्लेशन और नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर है। इससे यूएस फेड की मॉनेटरी पॉलिसी के आगे के संकेत मिलेंगे

Gold rates flat : शुक्रवार, 12 दिसंबर को MCX पर रिकॉर्ड हाई लेवल पर आई प्रॉफ़िट बुकिंग के कारण सोने के रेट में नरमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही चांदी में भी गिरावट आई है। सुबह 10:15 बजे के आसपास MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 132,360.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.56 फीसदी गिरकर 198,104.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

पिछले सेशन में, MCX पर चांदी 1,98,814 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची और 5.33 फीसदी बढ़कर 1,98,799 रुपए पर बंद हुई थी। सोने का फरवरी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 2 फीसदी बढ़कर 1,32,469 रुपए प्रति 10 ग्राम पर सेटल हुआ था।

US फेडरल रिजर्व के फेडरल फंड्स रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने और अगले साल एक और रेट कट की संभावना का संकेत देने के बाद दोनों कीमती धातुओं में अच्छी बढ़त देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स गिरकर 98.30 पर आ गया, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो गया और इसकी डिमांड बढ़ गई।

इस बीच, रुपया US डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। घरेलू करेंसी में कमजोरी से भी भारत में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इन्वेस्टर्स का फोकस अब अगले हफ्ते आने वाले US इन्फ्लेशन और नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर है। इससे यूएस फेड की मॉनेटरी पॉलिसी के आगे के संकेत मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें