Gold rates flat : शुक्रवार, 12 दिसंबर को MCX पर रिकॉर्ड हाई लेवल पर आई प्रॉफ़िट बुकिंग के कारण सोने के रेट में नरमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही चांदी में भी गिरावट आई है। सुबह 10:15 बजे के आसपास MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 132,360.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.56 फीसदी गिरकर 198,104.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
