Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से PM मोदी की फोन पर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, एनर्जी, टेक और डिफेंस में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति,स्थिरता और समृद्धि के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : फेडरल रिजर्व के पॉलिसी अपडेट के बाद गुरुवार को S&P 500 और डॉव ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की। जबकि टेक-हैवी नैस्डैक ने खराब प्रदर्शन किया

Market trend : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की बातचीत से भारतीय बाजारों में बड़ा गैप-अप देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी भी 130 अंक से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूती से कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे। डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। नैस्डैक में भी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी थी। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

ट्रंप और PM मोदी की फोन पर हुई बातचीत

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से PM मोदी की फोन पर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, एनर्जी, टेक और डिफेंस में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति,स्थिरता और समृद्धि के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे।


7 हफ्ते के निचले स्तर पर क्रूड, रिकॉर्ड ऊंचाई पर चांदी

OPEC+ से उत्पादन बढ़ने की आशंका से कच्चे तेल में नरमी आई है। इसके भाव 7 हफ्ते के निचले स्तर के करीब दिख रहे हैं। ब्रेंट 62 डॉलर के नीचे आ गया है। उधर फेड रेट कट के बाद गोल्ड एक महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। वहीं चांदी 64 डॉलर के पार निकलकर नए शिखर पर पहुंच गई है।

यस बैंक में बड़े उलटफेर के संकेत, राजन पेंटल का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज

यस बैंक में बड़े उलटफेर के संकेत हैं। रिटेल कारोबार के ED राजन पेंटल को बोर्ड ने एक्सेंशन देने से इनकार कर दिया है। साथ ही बैंक के MD&CEO प्रशांत कुमार के नाम की भी RBI से अभी तक सिफारिश नहीं की है।

आज होगी कैबिनेट की बैठक, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI संभव

आज दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें इंश्योरेंस संशोधन बिल को मंजूरी मिल सकती है। सेक्टर में FDI सीमा 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का प्रस्ताव है। कंपोजिट लाइसेंस की भी सुधिवा शुरू हो सकती है।

आज खुलेगा ICICI Prudential AMC का IPO

ICICI Prudential AMC का करीब 10,600 करोड़ का IPO आज खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 2061 से 2165 रुपये प्रति शेयर के बीच है। एंकर निवेशकों ने 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा लगाए हैं। 100% OFFER FOR SALE यानी OFS इश्यू में प्रोमोटर प्रूडेंशियल कॉर्प करीब 10% हिस्सेदारी बेच रहा है।

अमेरिकी बाजार

फेडरल रिजर्व के पॉलिसी अपडेट के बाद गुरुवार को S&P 500 और डॉव ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की। जबकि टेक-हैवी नैस्डैक ने खराब प्रदर्शन किया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 646.26 पॉइंट्स या 1.34% बढ़कर 48,704.01 पर पहुंच गया। S&P 500 14.32 पॉइंट्स या 0.21% बढ़कर 6,901.00 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 60.30 पॉइंट्स या 0.25% गिरकर 23,593.86 पर आ गया।

FII और DII फंड फ्लो

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 11 दिसंबर को 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के इक्विटी बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसी दिन 3700 करोड़ रुपये से ज़्यादा के इक्विटी खरीदे।

 

 

मिलने लगे हैं पॉजिटिव मोमेंटम बनने के शुरुआती संकेत, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।