Gainers & Losers: L&T, PNB Housing Finance और HCC समेत 10 स्टॉक्स; खास वजहों से वीकेंड बना दिया शानदार

Gainers & Losers: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), एलएंडटी (L&T), पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) और एचसीसी (HCC) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 16:46
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज लगातार दूसरे दिन घरेलू मार्केट में खरीदारी का रुझान दिखा। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 449.53 प्वाइंट्स यानी 0.53% के उछाल के साथ 85,267.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 148.40 प्वाइंट्स यानी 0.57% की बढ़त के साथ 26,046.95 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Hindustan Copper । मौजूदा भाव: ₹382.25 (+7.09%)
कॉपर की कीमतों में तेज उछाल पर हिंदुस्तान कॉपर के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.80% उछलकर एक साल के नए हाई ₹384.80 पर पहुंच गए।

Larsen & Toubro (L&T) । मौजूदा भाव: ₹4073.70 (+1.71%)
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर खरीदारी की और टारगेट प्राइस को 34% बढ़ाकर ₹5000 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.59% उछलकर ₹4109.00 पर पहुंच गए।

Hindustan Zinc । मौजूदा भाव: ₹561.35 (+7.45%)
एक किलो चांदी के भाव पहली बार ₹2 लाख के पार पहुंचे तो हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.62% उछलकर ₹567.50 पर पहुंच गए। चांदी की तेजी का असर हिंदुस्तान जिंक के शेयरों पर इसलिए पड़ा क्योंकि यह देश की इकलौती प्योर लिस्टेड सिल्वर प्ले है। चांदी की इसके ईबीआईटी यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 40-45% हिस्सेदारी है।

PNB Housing Finance । मौजूदा भाव: ₹937.45 (+4.21%)
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने अजय कुमार शुक्ला को कंपनी का नया एमडी और सीईओ बनाने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.88% उछलकर ₹952.50 पर पहुंच गए। अजय कुमार शुक्ला का पांच साल का कार्यकाल 18 दिसंबर से शुरू होगा।

Granules । मौजूदा भाव: ₹574.20 (+1.63%)
ग्रेन्यूल्स ने ऐलान किया कि 28 जुलाई से 1 अगस्त तक चली जांच के बाद इसकी सब्सिडरी ग्रेन्यूल्स लाइफ साइसेंज को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से EIR (एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट) मिल गई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.12% उछलकर ₹577.00 पर पहुंच गए।

Dynacons Systems । मौजूदा भाव: ₹978.20 (+13.39%)
डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस को जेएंडके बैंक से पांच साल में इसके 1019 ब्रांचेज में 9851 एडवांस्ड डेस्कटॉप लगाने के लिए ₹74.99 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 15.80% उछलकर ₹999.00 पर पहुंच गए।

HCC । मौजूदा भाव: ₹17.95 (-4.98%)
₹12.5 के भाव पर एचसीसी का ₹1 हजार करोड़ का राइट्स इश्यू खुला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.20% फिसलकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹17.53 पर आ गया।

Refex Industries । मौजूदा भाव: ₹254.35 (-19.99%)
आयकर विभाग ने रेफेक्स ग्रुप और उसके एसोसिएट्स की तरफ ₹1,000 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी और स्विट्जरलैंड की एक फार्मा कंपनी में ₹250 करोड़ के बिना किसी वजह के निवेश का पता लगाया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% टूटकर ₹254.35 के लोअर सर्किट पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Vandan Foods । मौजूदा भाव: ₹54.08 (-4.70%)
वंदन फूड्स ने बैंक ऑफ इंडिया से फार्मअर्थ की ₹7.5 करोड़ की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी के लिए कॉरपोरेट गारंटी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹53.92 के लोअर सर्किट पर आ गए।

Story continues below Advertisement

PI Industries । मौजूदा भाव: ₹3313.75 (-1.89%)
पीआई इंडस्ट्रीज की अहम क्लाइंट Kumiai Chemical Industry ने वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू में 5% और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 32% की गिरावट का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.32% टूटकर ₹3265.30 पर आ गए।