Market Cues : मिलने लगे हैं पॉजिटिव मोमेंटम बनने के शुरुआती संकेत, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत

Stock market : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से ऊपर जाने के लिए,निफ्टी को 25,950–26,000 के ज़ोन को पार करना होगा और उससे ऊपर बने रहना होगा। ऐसा होने पर निफ्टी में 26,200–26,300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक,यह 25700 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलिडेट हो सकता है

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : मार्केट में उतार-चढ़ाव मापने वाला इंडिया VIX बुल्स को राहत देता दिखा। लेकिन इसके निचले ज़ोन में होने से दोनों तरफ़ मार्केट में तेज़ उतार-चढ़ाव की संभावना भी बढ़ गई है। VIX 4.7 फीसदी गिरकर 10.4 पर आ गया। इसमें लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही

Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी ने अपनी तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 11 दिसंबर को यह लगभग 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हालांकि, यह पिछले दिन के हाई और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (25,950 पर अलाइन) से ऊपर बंद नहीं हो सका। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से ऊपर जाने के लिए,निफ्टी को 25,950–26,000 के ज़ोन को पार करना होगा और उससे ऊपर बने रहना होगा। ऐसा होने पर निफ्टी में 26200–26300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक,यह 25700 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलिडेट हो सकता है। इस सपोर्ट के बाद 25500 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,750, 25,696 और 25,609

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,926, 25,980 और 26,068

निफ्टी ने डेली चार्ट्स पर लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया, जो पॉजिटिव ट्रेंड और निचले लेवल पर खरीदारी आने का संकते है। इंडेक्स अभी भी शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन से नीचे है। RSI 49.62 तक बढ़ा, लेकिन अभी भी रेफरेंस लाइन से नीचे है। MACD भी रेफरेंस लाइन से नीचे रहा, हालांकि हिस्टोग्राम में कमजोर मोमेंटम कम हो गया। स्टोकेस्टिक RSI निचले ज़ोन में एक बुलिश ब्रेकआउट के कगार पर है। यह सब पॉजिटिव मोमेंटम बनने के शुरुआती संकेत हैं।,हालांकि अभी भी कन्फर्मेशन की ज़रूरत है।

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,383, 59,530 और 59,768

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 58,906, 58,759 और 58,521

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,466, 60,887

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,641, 58,290

बैंक निफ्टी ने भी डेली टाइमफ्रेम पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक ग्रीन कैंडल बनाई। इसने 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ पिछले दिन के नुकसान की लगभग भरपाई कर ली, जो उतार-चढ़ाव के बीच एक पॉजिटिव ट्रेंड दिखाता है। इंडेक्स 20-डे EMA से ऊपर चढ़ गया लेकिन 10-डे EMA और बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन से नीचे रहा। RSI बढ़कर 55.78 हो गया लेकिन रेफरेंस लाइन को पार नहीं कर सका। हिस्टोग्राम में लगातार कमजोरी के साथ MACD ने अपना बेयरिश क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब एक हल्के पॉजिटिव बायस को दिखाता है। लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि मोमेंटम सिग्नल मिले-जुले बने हुए हैं।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image2811122025

इंडिया VIX

मार्केट में उतार-चढ़ाव मापने वाला इंडिया VIX बुल्स को राहत देता दिखा। लेकिन इसके निचले ज़ोन में होने से दोनों तरफ़ मार्केट में तेज़ उतार-चढ़ाव की संभावना भी बढ़ गई है। VIX 4.7 फीसदी गिरकर 10.4 पर आ गया। इसमें लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही।

पुट कॉल रेशियो

मार्केट का मूड बताने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेश्यो (PCR) 11 दिसंबर को बढ़कर 0.94 पर रहा। जबकि, पिछले सेशन में यह 0.73 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश 21% बढ़कर 29,911 करोड़ रुपये पर रहा: AMFI डेटा

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, सम्मान कैपिटल

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।