Gold price today : पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार, 15 दिसंबर को MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सुबह करीब 10:15 बजे MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.75 फीसदी बढ़कर 134,627 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट्स 1.35 फीसदी बढ़कर 195,462 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने में 1,102 रुपए की और चांदी में 2,568 रुपए के बढ़त दिख रही थी। वहीं, कॉपर दिसंबर 9.15 रुपए यानी 0.83 फीसदी की तेजी लेकर 1,105.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह क्रूड का जनवरी फ्यूचर्स 16 रुपए यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 5,254 पर और नैचुरल गैस का दिसंबर फ्यूचर्स 3.10 रुपए यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 379.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
