Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today : करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं
Stock Market : आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 77.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है
Market Today : कमज़ोर ग्लोबल संकेतों के चलते 15 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 26000 से नीचे चला गया। फिलहाल सेंसेक्स 275.49 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 84,992.17 पर और निफ्टी 92.85 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 25,954.10 पर दिख रहा है। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस और ICICI बैंक टॉप गेनर नजर आ रहे हैं। जबकि लूज़रों में ट्रेंट, डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, NTPC, ONGC और मैक्स हेल्थकेयर शामिल हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत, AI शेयरों में बिकवाली से फिसला नैस्डैक
भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव है। एशियाई बाजार भी कमजोर हैं। वहीं AI शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को US मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिली थी। नैस्डैक करीब पौने दो परसेंट फिसला था। डाओ और S&P में भी नरमी देखने को मिली थी।
जेलेंस्की ने छोड़ी NATO मेंबरशिप की जिद, क्रूड फिसला, सोना चमका, चांदी में मुनाफावसूली
रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते की उम्मीद बढ़ी है। जेलेंस्की ने NATO मेंबरशिप की जिद छोड़ दी है। कच्चा तेल 7 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट, 61 डॉलर के करीब आ गया है। वहीं सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। हालांकि चांदी में मुनाफावसूली दिखी है।
डॉ रेड्डीज को US FDA से 5 आपत्तियां मिलीं, अरबिंदो फार्मा को भी US FDA से 3 आपत्तियां मिलीं
डॉ रेड्डीज को US FDA से झटका लगा है। कंपनी की आंध्र प्रदेश यूनिट को 5 आपत्तियां मिली हैं। 4 से 12 दिसंबर के बीच प्लांट की जांच हुई थी। उधर अरबिंदो फार्मा की तेलंगाना यूनिट को भी 3 आपत्तियां मिली हैं।
कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग आज, Wakefit Innovations की भी लिस्टिंग आज
आज एक साथ 2 IPO कोरोना रेमेडीज और Wakefit Innovations की लिस्टिंग होगी। कोरोना रेमेडीज का इश्यू 137 गुना भरा था। वहीं Wakefit को करीब ढाई गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
नवंबर में रिटल महंगाई बढ़ी
नवंबर में रिटेल महंगाई 0.25% से बढ़कर 0.71% हो गई है। खाद्य महंगाई दर में भी इजाफा देखने को मिला है। सब्जियों, दालों और फ्यूल की कीमतें बढ़ने का असर दिखा है।
अमेरिकी बाजार
शुक्रवार को S&P 500 और नैस्डैक 1% से ज़्यादा गिरकर बंद हुए। ब्रॉडकॉम और ओरेकल ने AI बबल के बारे में चिंताएं बढ़ा दीं और कुछ पॉलिसी बनाने वालों के मॉनेटरी पॉलिसी में ढील देने के खिलाफ बोलने के बाद बढ़ती U.S. ट्रेजरी यील्ड ने दबाव बढ़ा दिया, जिससे निवेशकों ने टेक्नोलॉजी सेक्टर को छोड़कर दूसरे सेक्टर में निवेश किया। नैस्डैक कम्पोजिट 398.69 अंक या 1.69% गिरकर 23,195.17 पर आ गया, जबकि S&P 500 73.59 अंक या 1.07% गिरकर 6,827.41 पर आ गया। इस हफ्ते, S&P 500 में 0.63% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 1.62% की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज दिन में 245.96 अंक या 0.51% गिरकर 48,458.05 पर आ गया, लेकिन हफ्ते भर में 1.05% की बढ़त दिखाने में कामयाब रहा।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 77.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.38 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान का बाजार 1.08 फीसदी गिरकर 27,892.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 25,771.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 12 दिसंबर को 1114 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने उसी दिन 3868 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।