Indian Rupee: नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई। व्यापार घाटा 29 से 30 बिलियन डॉलर के अनुमान के मुकाबले 24 बिलियन डॉलर रहा । एक डॉलर का भाव 90 रुपये 79 पैसे तक फिसलने के बाद नीचे से संभला है। बता दें कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया इंट्राडे में 90.79 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ट्रेड डेफिसिट पर डीलर्स का कहना है कि ट्रेड डेफिसिट में कमी में सर्विस के साथ गुड्स एक्सपोर्ट का भी योगदान है।
