Get App

Indian Rupee: ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से सुधरा रुपया, निचले स्तर से आई रिकवरी

Indian Rupee: नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई। व्यापार घाटा 29 से 30 बिलियन डॉलर के अनुमान के मुकाबले 24 बिलियन डॉलर रहा । एक डॉलर का भाव 90 रुपये 79 पैसे तक फिसलने के बाद नीचे से संभला है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 3:05 PM
Indian Rupee: ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से सुधरा रुपया, निचले स्तर से आई रिकवरी
Indian Rupee:नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई।

Indian Rupee: नवंबर ट्रेड डेफिसिट के अच्छे आंकड़े से रुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवरी आई। व्यापार घाटा 29 से 30 बिलियन डॉलर के अनुमान के मुकाबले 24 बिलियन डॉलर रहा । एक डॉलर का भाव 90 रुपये 79 पैसे तक फिसलने के बाद नीचे से संभला है। बता दें कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया इंट्राडे में 90.79 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ट्रेड डेफिसिट पर डीलर्स का कहना है कि ट्रेड डेफिसिट में कमी में सर्विस के साथ गुड्स एक्सपोर्ट का भी योगदान है।

रुपए में रिकवरी क्यों?

नवंबर में अनुमान से कम ट्रेड डेफिसिट के आंकड़े आए। नवंबर में $24 bn रहा व्यापार घाटा रहा। महीने दर महीने आधार पर व्यापार घाटा नवंबर में 24 बिलियन डॉलर रहा। गुड्स + सर्विसेज डेफेसिट 21.8 बिलियन डॉलर से घटकर 7.28 बिलियन डॉलर पर पहुंचा। महीने दर महीने आधार पर गुड्स एक्सपोर्ट में 20% का उछाल आया। अक्टूबर के मुकाबले गुड्स एक्सपोर्ट 10.9% ज्यादा रहा। पिछले साल के मुकाबले अमेरिको को $1.3 bn ज्यादा का एक्सपोर्ट रहा।

आज क्यों फिसला था रुपया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें