Paush Amavasya 2026: पौष अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। ये दिन साल के सबसे पवित्र दिनों में गिना जाता है। इस दिन पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। यूं तो पूरे पौष महीने को ही दूसरे पितृ पक्ष के तौर पर जाना जाता है। इस माह की कुछ विशेष तिथियों पर पितरों के लिए स्नान, दान और अनुष्ठान करना अत्यंत शुभ होता है। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सुख-शांति आती है। पौष माह की अमावस्या तिथि भी इन तिथियों में से एक है। यह तिथि पितरों को समर्पित मानी जाती है और इस दिन स्नान, दान, तर्पण और जप का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन पितृ धरती पर आते हैं और अपने वंशजों के किए गए कर्मों से प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। आइए जानें पौष अमावस्या पर बनने वाले शुभ योग और मुहूर्त के बारे में।
