Paush Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को सबसे पवित्र तिथियों में से एक माना जाता है। इस दिन व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन के सभी काम पूरे होते हैं और मनचाही सफलता प्राप्त होती है। हिंदू वर्ष में आने वाली 24 एकादशी में पुत्रदा एकादशी को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। यह पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाई जाती है। इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में बदलाव आते हैं और पूजा करने वालों को मोक्ष मिलता है। यह व्रत सुहागिनों के लिए बेहद लाभकारी होता है, क्योंकि इस दिन देवी लक्ष्मी संग विष्णु भगवान का स्मरण करने से पुत्र प्राप्ति का योग बनता है। आइए जानें इस साल पौष माह की पुत्रदा एकादशी कब है और संतान प्राप्ति के लिए लोगों को इस दिन क्या उपाय करना चाहिए?
