Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की पढ़ाई-शादी की चिंता मिटाएगा SSY, 22.5 लाख निवेश से बनेगा 72 लाख का फंड!

Sukanya Samriddhi Yojana: SSY योजना से बेटी की पढ़ाई-शादी की चिंता दूर: 15 साल में 22.5 लाख निवेश पर 72 लाख मैच्योरिटी, 49 लाख ब्याज कमाई।​ सरकारी गारंटी, 8.2% टैक्स-फ्री ब्याज, 18 साल बाद 50% आंशिक निकासी संभव—सुरक्षित भविष्य का मजबूत प्लान।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 3:08 PM
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की पढ़ाई-शादी की चिंता मिटाएगा SSY, 22.5 लाख निवेश से बनेगा 72 लाख का फंड!

हर माता-पिता की बेटी के भविष्य को लेकर सबसे बड़ी फिक्र होती है पढ़ाई का खर्च और शादी का बोझ। महंगाई के इस दौर में ये खर्चे आसमान छू रहे हैं, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसे सरकारी स्कीम ने लाखों परिवारों को राहत दी है। यह योजना बेटियों के लिए बनी सुरक्षित बचत का मजबूत जरिया है, जहां छोटे-छोटे निवेश से बड़ा कॉर्पस बन जाता है।

कैसे काम करती है योजना?

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत शुरू हुई SSY में बेटी के 10 साल के होने से पहले किसी भी पॉस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। हर साल न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं, जो 15 साल तक चलता है। वर्तमान में 8.2% सालाना ब्याज मिलता है, जो चक्रवृद्धि तरीके से जुड़ता रहता है। खाता 21 साल बाद मैच्योर होता है।

मान लीजिए, आप हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं। कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होता है (1.5 लाख x 15 साल)। 8.2% ब्याज पर 21 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट करीब 72 लाख रुपये बनता है, जिसमें से 49 लाख से ज्यादा सिर्फ ब्याज की कमाई होती है। यह गणना योजना के कंपाउंडिंग फॉर्मूले पर आधारित है, जो लंबे समय में चमत्कारिक वृद्धि देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें