Get App

ICICI Pru AMC IPO: कैसा है आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का आईपीओ ऐसे वक्त आ रहा है, जब म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नई ऊंचाई छू रही है। आईसीआईसीआई प्रू एएमसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी एएमसी है। कंपनी ने आईपीओ में शेयरों की कीमत लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से कम रखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 3:06 PM
ICICI Pru AMC IPO: कैसा है आईसीआईसीआई प्रू एएमसी का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
भारत में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 नवंबर, 2025 को बढ़कर 80.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह 30 नवंबर, 2015 को 12.95 लाख करोड़ रुपये था।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आईसीआईसीआई प्रू एएमसी) का आईपीओ 12 दिसंबर को खुल गया है। यह इश्यू सिर्फ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए है। ओएफएस के जरिए प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन अपने शेयर बेचेगी। आईसीआईसीआई प्रू एएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। प्री-आईपीओ राउंड में पार्टिसिपेट करने से आईसीआईसीआई प्रू एएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़ जाएगी।

देश की दूसरी सबसे बड़ी एएमसी

ICICI Pru AMC  का आईपीओ ऐसे वक्त आ रहा है, जब म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नई ऊंचाई छू रही है। आईसीआईसीआई प्रू एएमसी भारत की दूसरी सबसे बड़ी एएमसी है। चूंकि कंपनी ने आईपीओ में शेयरों की कीमत लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से कम रखी है, जिससे इनवेस्टर्स लंबी अवधि में अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तेज ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें