आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आईसीआईसीआई प्रू एएमसी) का आईपीओ 12 दिसंबर को खुल गया है। यह इश्यू सिर्फ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए है। ओएफएस के जरिए प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन अपने शेयर बेचेगी। आईसीआईसीआई प्रू एएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। प्री-आईपीओ राउंड में पार्टिसिपेट करने से आईसीआईसीआई प्रू एएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़ जाएगी।
