Get App

ICICI Prudential AMC IPO ओपन; मधुसूदन केला, प्रशांत जैन, केदारा कैपिटल ने पहले ही कर डाला तगड़ा निवेश; एंकर निवेशकों ने लगाए ₹3022 करोड़

ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई बैंक ने भी कंपनी में 2 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,140 करोड़ रुपये लगाए। 2,165 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 22,240,841 इक्विटी शेयरों का प्राइवेट प्लेसमेंट किया गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:01 AM
ICICI Prudential AMC IPO ओपन; मधुसूदन केला, प्रशांत जैन, केदारा कैपिटल ने पहले ही कर डाला तगड़ा निवेश; एंकर निवेशकों ने लगाए ₹3022 करोड़
ICICI Prudential AMC ने प्राइवेट प्लेसमेंट राउंड में 26 घरेलू और विदेशी निवेशकों से 4,815 करोड़ रुपये जुटाए।

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 12 दिसंबर को खुल गया। इसमें 16 दिसंबर तक निवेश किया जा सकेगा। IPO की ओपनिंग से पहले कंपनी ने 149 एंकर इनवेस्टर्स से 3022 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट राउंड में 26 घरेलू और विदेशी निवेशकों से 4,815 करोड़ रुपये जुटाए।

सबसे पहले बात करते हैं प्राइवेट प्लेसमेंट राउंड की। ICICI प्रूडेंशियल AMC का कहना है कि 2,165 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 22,240,841 इक्विटी शेयरों का प्राइवेट प्लेसमेंट किया गया। इस राउंड में ल्यूनेट कैपिटल, एस्टेट आफ स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला, द रीजेंट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट, सर्व इनवेस्टमेंट्स, थ्री-पी इंडिया इक्विटी फंड (प्रशांत जैन द्वारा मैनेज),, पीएल अपॉर्चुनिटीज फंड-2, 360 वन फंड्स, व्हाइटओक कैपिटल, एचसीएल कैपिटल, दिग्गज निवेशक मनीष चोकानी और मधुसूदन केला ने भी हिस्सा लिया।

इन संस्थागत और इंडीविजुअल निवेशकों के अलावा, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, कोटक लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, बजाज लाइफ, टाटा एआईजी, और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस जैसी कई बीमा कंपनियों ने भी इसमें शिरकत की। निवेशकों में केदारा कैपिटल पब्लिक मार्केट्स फंड, टीआईएमएफ होल्डिंग्स, मालाबार इंडिया फंड, और क्लारस कैपिटल वन भी शामिल थे। आईसीआईसीआई बैंक ने भी कंपनी में 2 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,140 करोड़ रुपये लगाए।

एंकर बुक की डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें