Methodhub Software IPO Listing: IT सर्विसेज कंपनी मेथडहब सॉफ्टवेयर की 12 दिसंबर को BSE SME पर लिस्टिंग घाटे में हुई लेकिन तुरंत ही शेयर ने 5 प्रतिशत की तेजी देखी। शेयर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 155.20 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद 5 प्रतिशत उछला और 162.90 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। IPO प्राइस 194 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 102.49 करोड़ रुपये का IPO 28.91 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 27.55 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 47.97 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.54 गुना सब्सक्राइब हुआ।
IPO में 87.50 करोड़ रुपये के 45 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 14.99 करोड़ रुपये के 8 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 5 दिसंबर को खुला था और 9 दिसंबर को बंद हुआ। IPO से पहले मेथडहब सॉफ्टवेयर ने एंकर इनवेस्टर्स से 29.17 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल
मेथडहब सॉफ्टवेयर अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने के लिए, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए, पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी MethodHub Consulting Inc. (USA) में निवेश के लिए, पहले से न पता अधिग्रहणों के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Methodhub Software की वित्तीय सेहत
Methodhub Software Ltd का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 136 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले रेवेन्यू 57.59 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11.50 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 5.41 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 80.22 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 10.35 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। उधारी 39.17 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।