Methodhub Software IPO Listing: IT सर्विसेज कंपनी मेथडहब सॉफ्टवेयर की 12 दिसंबर को BSE SME पर लिस्टिंग घाटे में हुई लेकिन तुरंत ही शेयर ने 5 प्रतिशत की तेजी देखी। शेयर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 155.20 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद 5 प्रतिशत उछला और 162.90 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। IPO प्राइस 194 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 102.49 करोड़ रुपये का IPO 28.91 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 27.55 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 47.97 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.54 गुना सब्सक्राइब हुआ।
