Trading plan : ट्रंप-मोदी की बातचीत से बाजार जोश में दिख रहा है। बाजार में दूसरे दिन खरीदारी का मूड नज आया है। 120 प्वाइंट उछलकर निफ्टी 26000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। लगातर तीसरे दिन ADVANCE/DECLINE रेश्यो शानदार है। US में दरें घटने से मेटल शेयरों की जोरदार चमक बरकरार है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।, नाल्को और वेंदाता LIFE HIGH पर पहुंच गए हैं। उधर हिंडाल्को और JSW स्टील निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, तेल-गैस में भी अच्छी तेजी है। तीनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुए हैं। साथ ही कैपिटल मार्केट, प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल में भी खरीदारी है। लेकिन FMCG शेयरों पर दबाव है।
