Hindustan Copper share price : रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर की कीमतें, जोरदार एक्शन में हिंद कॉपर

Hindustan Copper share price : कॉपर की कीमतों में बढ़त से हिंदुस्तान कॉपर को बड़ा फायदा हो सकता है। यह एक पूरी तरह इंटीग्रेटेड कॉपर कंपनी है। कंपनी का लक्ष्य अपनी उत्पादन क्षमता 4 MTPA से बढ़ाकर 12.2 MTPA करने का है। FY31 तक क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Copper News: अमेरिका कॉपर का स्टॉक लगातार बढ़ा रहा है। ऐसे में 2026 में कॉपर की सप्लाई 4.5 लाख टन कम रहने का अनुमान है। चीन में पावर ग्रिड अपग्रेड और डाटा सेंटर से कॉपर की मांग बढ़ने की उम्मीद है

Hindustan Copper share price : कॉपर कीमतों में तेजी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी डिमांड बढ़ेगी। जाहिर है इसका फायदा हिंद कॉपर को भी मिलेगा। कॉपर कीमतों में तेजी क्यों है, इस पर नजर डालें तो 2026 में चीन का ग्रोथ पर फोकस रहने वाला है। ऐसे में कॉपर को चीन सरकार की पॉलिसी से सपोर्ट संभव है। चीन में प्लान 2026 के लिए इकोनॉमिक वर्क कॉन्फ्रेंस हुई है। 10 से 11 दिसंबर के बीच ये इकोनॉमिक वर्क कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई।

दूसरी तरफ अमेरिका कॉपर का स्टॉक लगातार बढ़ा रहा है। ऐसे में 2026 में कॉपर की सप्लाई 4.5 लाख टन कम रहने का अनुमान है। चीन में पावर ग्रिड अपग्रेड और डाटा सेंटर से कॉपर की मांग बढ़ने की उम्मीद है। फेड पॉलिसी के बाद डॉलर इंडेक्स में नरमी देखने को मिली है। यह फैक्टर भी मेटल के लिए पॉजिटिव है।

हिंदुस्तान कॉपर को बड़ा फायदा


कॉपर की कीमतों में बढ़त से हिंदुस्तान कॉपर को बड़ा फायदा हो सकता है। यह एक पूरी तरह इंटीग्रेटेड कॉपर कंपनी है। कंपनी का लक्ष्य अपनी उत्पादन क्षमता 4 MTPA से बढ़ाकर 12.2 MTPA करने का है। FY31 तक क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है।

हिंदुस्तान कॉपर शेयर प्राइस

हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 2 बजे के आसपास एनएसई पर 21.75 रुपए यानी 6.09 फीसदी की बढ़त के साथ 378 रुपए के आसपास दिख रहे थे। आज का इसका दिन का हाई 384.70 रुपए और दिन का लो 362 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 36,968,716 शेयर और मार्केट कैप 36,650 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 1.95 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 11.63 फीसदी और 1 साल में 30.21 फीसदी की तेज नजर आई है।

 

 

Insurance Stocks : पूरा इंश्योरेंस सेक्टर बाजार के फोकस में, इन दो बड़ी खबरों ने मचाई हलचल

 

मोतीलाल ओसवाल की वेल्थ क्रिएशन स्टडी में डिफेंस और कैपिटल गुड्स कंपनियां सबसे आगे, बैंकिंग और फाइनेंस भी टॉप लिस्ट में

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।