Insurance Stocks : पूरा इंश्योरेंस सेक्टर आज बाजार के फोकस में है। दरअसल इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर दो खबरें हैं। पहली तो लाइफ इंश्योरेंस में कमीशन घटाने की तैयारी चल रही है तो वहीं IRDAI ने जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस में ज्यादा डिस्ट्रिब्यूशन और कमीशन कॉस्ट को लेकर चिंता जताई है। लाइफ इंश्योरेंस में कमीशन घटाने से लाइफ इंश्योरेंस सस्ता होगा। सूत्रों के मुताबिक लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री ने इस पर 9 सदस्य कमिटी बनाई है। ये कमिटी डिस्ट्रिब्यूशन और कमीशन कॉस्ट घटाने के लिए बनाई गई है। कल इस कमिटी की पहली बैठक हुई।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कमिटी पूरी तरह से डेफर्ड कमीशन के पक्ष में है। अभी फ्रंट लोडिंग कमीशन स्ट्रक्चर पर काम होता है। यह कमिटी 18 Dec को IRDAI को सुझाव देगी। अगले हफ्ते कमिटी की फिर बैठक होगी। जिसमें फ्रेमवर्क और दूसरी डिटेल्स पर चर्चा संभव है। इस खबर के चलते PB FINTECH, HDFC LIFE और ICICI PRU में ऐक्शन देखने को मिल है।
PB FINTECH 4.10 रुपए यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 1944 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,913.30 रुपए और दिन का हाई 1,959 रुपए है। HDFC LIFE भी 3 रुपए यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 771 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, ICICI PRU 6.45 रुपए यानी 1.01 फीसदी की बढ़त पर नजर आ रहा है।
जनरल इंश्योरेंस में घट सकती है EoM लिमिट
दूसरी खबर ये है कि जनरल इंश्योरेंस में EoM लिमिट (EXPENSES OF MGMT) घट सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित इस मुद्दे पर IRDAI ने जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के CEOs से मुलाकात की है। इस मुलाकात में ज्यादा डिस्ट्रिब्यूशन और कमीशन कॉस्ट को लेकर चिंता जताई गई है। IRDAI ने कंपनियों से कॉस्ट का 5 साल का डाटा मांगा है। कुछ कंपनियों ने EoM घटाने का सुझाव दिया है।
सूत्रों के मुताबिक 5 साल पुरानी पॉलिसी पर 5-10 फीसदी EoM घटाने का सुझाव दिया गया है। बता दें कि IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के लिए 30 फीसदी और हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 35 फीसदी लिमिट तय की है। इस खबर के चलते आज MFSL, ICICIC LOMB और PB FIN में भी ऐक्सन देखने को मिला है।