Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav DECEMBER 12, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: ट्रंप-मोदी संवाद से बाजार में जोश, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, निफ्टी 26050 के आसपास हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 85,267.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 148.40 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 26,046.95 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: ट्रंप-मोदी संवाद से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। FMCG छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। इंफ्रा, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स तेजी पर बंद हु

Stock Market Highlight: ट्रंप-मोदी संवाद से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight: ट्रंप-मोदी संवाद से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
DECEMBER 12, 2025 / 3:35 PM IST

MARKETS AT CLOSE:ट्रंप-मोदी संवाद से बाजार में जोश, सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त पर हुए बंद

ट्रंप-मोदी संवाद से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। FMCG छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। इंफ्रा, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स तेजी पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 85,267.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 148.40 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 26,046.95 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 12, 2025 / 3:32 PM IST

    Stock Market Live Update: INTERGLOBE AVIATION ने एक्सपर्ट कमेटी बोर्ड को अपना रिपोर्ट देगी

    संचालन में गड़बड़ी की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन जॉन की अगुवाई में एक्सपर्ट कमेटी गठित की। एक्सपर्ट कमेटी बोर्ड को अपना रिपोर्ट देगी।

      DECEMBER 12, 2025 / 3:17 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: PI इंडस्ट्रीज़ के शेयर 3% गिरे, जब उनके खास क्लाइंट कुमियाई ने FY26 के लिए गाइडेंस कम किया

      PI इंडस्ट्रीज़ के शेयर शुक्रवार को 3% से ज़्यादा गिर गए, जब जापान की कुमियाई केमिकल्स, जो उनकी सबसे बड़ी कस्टमर है, ने FY26 के लिए अपने रेवेन्यू और प्रॉफ़िट गाइडेंस को कम कर दिया। कुमियाई को अब रेवेन्यू में 5% और ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट में 32% की गिरावट की उम्मीद है, जिसकी मुख्य वजह प्राइसिंग का दबाव और कुछ खास विदेशी मार्केट में हर्बिसाइड की कमज़ोर डिमांड है।

      कुमियाई, PI इंडस्ट्रीज़ के प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी खरीदार है और इसके कस्टम सिंथेसिस और मैन्युफैक्चरिंग (CSM) बिज़नेस में एक ज़रूरी पार्टनर है। PI, कुमियाई को पाइरोक्सासल्फोन सप्लाई करती है, जो AXEEV ब्रांड नाम से हर्बिसाइड की मार्केटिंग करती है।

        DECEMBER 12, 2025 / 3:15 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:Goldman Sachs ने L&T को दी Buy रेटिंग, 5,000 के लक्ष्य

        L&T पर आज बाजार का फोकस है। दरअसल शेयर पर Goldman Sachs ने दमदार रिपोर्ट निकाली है और 5,000 के लक्ष्य दे दिए हैं। डिफेंस, ग्रीन हाइड्रोजन और न्यूक्लियर पावर में बड़ी ग्रोथ की तैयारी की। कंबाइंड TAM FY26E के `1.4tn/ US$16bn से बढ़कर FY35E तक `3.4tn/ US$38bn संभव है। ऑर्डर बुक में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। अगले 5 साल में रेवेन्यू में low डबल डिजिट और 15% से ज्यादा का प्रॉफिट CAGR संभव है।

          DECEMBER 12, 2025 / 3:00 PM IST

          Stock Market Live Update:JSW ENERGY को QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली

          QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली। कंपनी QIP, अन्य सिक्योरिटीज से रकम जुटाएगी। कंपनी प्रोमोटर को प्रेफरेंशियल बेसिस पर `525/Sh के भाव पर 95.23 Lk शेयर जारी करेगी ।

            DECEMBER 12, 2025 / 2:41 PM IST

            Stock Market Live Update: NBFC में बदलने के लिए सेंट्रल बैंक की मंज़ूरी के बाद आदित्य बिड़ला कैपिटल 2% बढ़ा

            फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी को NBFC – कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी से NBFC – इन्वेस्टमेंट और क्रेडिट कंपनी में बदलने के लिए RBI की मंज़ूरी मिलने के बाद आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर 2.1% बढ़कर 361.9 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। इस कदम से कंपनी को उधार देने और इन्वेस्ट करने में ज़्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, जिससे फंडिंग एक्सेस में सुधार होता है।

              DECEMBER 12, 2025 / 2:41 PM IST

              Stock Market Live Update: PNB हाउसिंग फाइनेंस के नए MD और CEO के नाम आने से शेयर 5% बढ़े

              PNB हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को अजय कुमार शुक्ला को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया और इसके चलते, इसके शेयर 5% से ज़्यादा बढ़ गए।

                DECEMBER 12, 2025 / 2:40 PM IST

                Stock Market Live Update: ज़रूरी मिनरल की बोली जीतने पर वेदांता लगभग 3% चढ़ा

                वेदांता के शेयर लगभग 3% बढ़कर 543.8 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गए, क्योंकि माइनर कंपनी ने कहा कि उसने ज़रूरी मिनरल जेनजाना निकल, क्रोमियम और PGE ब्लॉक के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई है।

                  DECEMBER 12, 2025 / 2:39 PM IST

                  Stock Market Live Update: अनंत राज के शेयर 9.5% बढ़े

                  वॉल्यूम में तेज़ उछाल के बीच अनंत राज लिमिटेड के शेयर 9.5% बढ़कर 549.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 2:30 बजे तक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रियल एस्टेट कंपनी के लगभग 14 मिलियन शेयर हाथ बदल चुके हैं, जो तीन महीने के औसत वॉल्यूम 5.7 मिलियन शेयरों से दोगुने से भी ज़्यादा हैं।

                    DECEMBER 12, 2025 / 2:04 PM IST

                    Stock Market Live Update: मर्सिडीज-बेंज इंडिया जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाएगी

                    लग्ज़री कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह 1 जनवरी, 2026 से अपनी कारों की कीमतें 2% तक बढ़ाएगी, क्योंकि करेंसी में लगातार दिक्कतें आ रही हैं।

                      DECEMBER 12, 2025 / 1:53 PM IST

                      Stock Market Live Update:गाइडेंस घटाने से टूटा सीमेंस का शेयर

                      गाइडेंस घटाने के बाद सीमेंस का शेयर करीब 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी ने डिजिटल इंडस्ट्रीज सेगमेंट का मार्जिन गाइडेंस 12-14% से घटाकर 6-8% किया। किसी भी सेगमेंट के लिए रेवेन्यू गाइडेंस नहीं देने से भी मार्केट निराश हुआ।

                        DECEMBER 12, 2025 / 1:51 PM IST

                        Stock Market Live Update: EMS स्पेस में लगातार दूसरे दिन खरीदारी

                        EMS स्पेस में लगातार दूसरे दिन शॉर्ट कवरिंग का मूड देखने को मिला। आज भी केन्स का शेयर करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही डिक्सन टेक और PG ELECTROPLAST में भी 2-3 परसेंट की मजबूती रही।

                          DECEMBER 12, 2025 / 1:44 PM IST

                          डिफेंस शेयरों में गिरावट

                          दो सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, एक रिपोर्ट के बाद ज़्यादातर डिफेंस शेयरों के शेयर गिर गए, जिसमें कहा गया था कि भारत ने बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट बातचीत के तहत US से एनर्जी प्रोडक्ट्स और डिफेंस और एविएशन इक्विपमेंट की बड़ी खरीदारी करने का वादा किया है।

                            DECEMBER 12, 2025 / 1:38 PM IST

                            Stock Market Live Update: JSW Energy का कर्नाटक DISCOMs के साथ 400 MW के लिए हुआ एग्रीमेंट

                            JSW Energy Ltd की सहायक कंपनी JSW Energy (Utkal) Limited ने कर्नाटक के कई DISCOMs के साथ 400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए बिजली खरीद समझौता (PPA) किया है, जो 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होकर 25 साल की अवधि के लिए ₹5.78 प्रति kWh की दर पर होगी।

                              DECEMBER 12, 2025 / 1:38 PM IST

                              Stock Market Live Update: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने 11 हफ़्ते की गिरावट तोड़ी

                              ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) के शेयर शुक्रवार को 12% से ज़्यादा बढ़कर Rs 267.90 के इंट्राडे हाई पर पहुँच गए, साथ ही वॉल्यूम में भी तेज़ बढ़ोतरी हुई। पिछले सेशन में स्टॉक 52 हफ़्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया था और पिछले दो सेशन से इसमें लगभग 3% की गिरावट आ रही थी। लगातार 11 हफ़्तों की गिरावट के बाद कंपनी के स्टॉक्स में हफ़्ते भर में बढ़त होने वाली है।

                                DECEMBER 12, 2025 / 1:29 PM IST

                                Stock Market Live Update: इंडिगो निफ्टी 50 पर टॉप वीकली लूज़र बनने को तैयार

                                एयरलाइन इंडिगो का स्टॉक बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे खराब वीकली परफॉर्मर बनने को तैयार है। इस हफ्ते अब तक स्टॉक में लगभग 10% की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी में लगभग 0.7% की गिरावट आई है।

                                स्टॉक में लगातार दूसरी वीकली गिरावट आने वाली है, पिछले हफ्ते इसमें 9% की गिरावट आई थी।

                                एयरलाइन को रेगुलेटरी जांच का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसने हजारों फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जिससे पूरे भारत में हवाई यात्रा में रुकावट आई। इसकी वजह यह थी कि उसने अपने विंटर शेड्यूल के लिए पायलटों की संख्या का गलत अंदाज़ा लगाया था।

                                  DECEMBER 12, 2025 / 12:43 PM IST

                                  Stock Market Live Update:कोटक के अपग्रेड करने से थर्मैक्स के शेयर 5% उछले

                                  ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को अपग्रेड किया, जिसमें कहा गया कि कंपनी तेज़ी से ग्रोथ और मार्जिन में सुधार के लिए तैयार है, जिसके बाद थर्मैक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 12 दिसंबर को 5% से ज़्यादा ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कोटक ने थर्मैक्स पर अपनी रेटिंग 'ऐड' से बढ़ाकर 'बाय' कर दी है और प्रति शेयर ₹3,575 का प्राइस टारगेट दिया है, जिसका मतलब है कि गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 28% की बढ़तहै।

                                    DECEMBER 12, 2025 / 12:42 PM IST

                                    Stock Market Live Update: टाटा स्टील का शेयर 2% बढ़ा

                                    टाटा स्टील के शेयर 2% से ज़्यादा बढ़ गए, जब कंपनी ने कई बड़े कैपिटल खर्च के प्लान बताए। इन प्लान में उसकी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम में लंबे स्टील प्रोडक्ट्स की कैपेसिटी बढ़ाना और ओडिशा में 2.5 मिलियन टन सालाना थिन स्लैब कास्टर और रोलिंग मिल बनाना शामिल है।

                                      DECEMBER 12, 2025 / 12:36 PM IST

                                      Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                      जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि कल निफ्टी का 25690 के आस-पास से ऊपर जाना उम्मीद के मुताबिक था, लेकिन 25900 के पास पहुंचने में रुकावट से इस बात पर कुछ शक बना हुआ है कि क्या हम फिर से एक मजबूत अपसाइड ट्रैजेक्टरी पर वापस आ गए हैं। आज दिन की शुरुआत 26190 की उम्मीदों के साथ हुई है। 25977 से आगे न बढ़ पाना और उससे ऊपर फ्लोट न कर पाना या सीधे 25854 से नीचे गिरना,अपसाइड मोमेंटम में कमी का संकेत दे सकता है।

                                        DECEMBER 12, 2025 / 12:23 PM IST

                                        Stock Market Live Update: M&M सोमवार से XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू करेगी

                                        महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी बहुत इंतज़ार की जा रही प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ी--XUV 7XO--के लिए सोमवार को 1200 IST से 21,000 रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। कस्टमर्स को प्री-बुकिंग के समय अपनी पसंदीदा डीलरशिप, फ्यूल टाइप और ट्रांसमिशन चुनने की सुविधा होगी। XUV 7XO दो फ्यूल ऑप्शन--पेट्रोल और डीज़ल--में मिलेगी, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। प्री-बुकिंग ऑप्शन सभी महिंद्रा डीलरशिप और कंपनी के ऑनलाइन चैनल पर उपलब्ध होगा।

                                          DECEMBER 12, 2025 / 12:22 PM IST

                                          Stock Market Live Update:मेटल इंडेक्स 3 हफ़्ते के हाई से ज़्यादा पर

                                          भारत का मेटल इंडेक्स 2% बढ़कर 3 हफ़्ते के हाई से ज़्यादा पर पहुंच गया, क्योंकि चीन ने अगले साल कंजम्पशन और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए "प्रोएक्टिव" फिस्कल पॉलिसी बनाए रखने का वादा किया है ताकि हाई इकोनॉमिक ग्रोथ बनी रहे।

                                          चीन में ग्रोथ-प्रोवाइडर पॉलिसी मेटल की डिमांड और प्राइसिंग के लिए पॉजिटिव हैं, क्योंकि देश कमोडिटी का टॉप प्रोड्यूसर और कंज्यूमर है।

                                          साथ ही, US डॉलर लगातार तीसरे हफ़्ते गिरने वाला है, फेड रेट कट के बाद अगले साल रेट कट की संभावना से नुकसान हुआ है, जिससे दूसरी करेंसी रखने वालों के लिए मेटल सस्ते हो गए हैं।

                                            DECEMBER 12, 2025 / 12:22 PM IST

                                            Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

                                            सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अभी भी एक कड़े कंसोलिडेशन में फंसा हुआ है, लेकिन 20-DEMA और 50-DMA के बीच प्राइस में कमी, आने वाले तेज़ बदलाव की और इशारा कर रही है। 50-DMA पर लगातार सपोर्ट के बावजूद, इंडेक्स तीन सेशन से पिछले दिन के हाई को पार नहीं कर पाया है, जिससे लोअर-हाई स्ट्रक्चर बना हुआ है, जिसमें 26,000–26,100 एक मज़बूत सप्लाई ज़ोन के तौर पर काम कर रहा है।

                                            डेरिवेटिव्स की पोजीशनिंग इस रुकावट को और मज़बूत कर रही है। एग्रेसिव कॉल राइटिंग ऊपर की तरफ़ तेजी को रोक रही है, जबकि 25,700 पर मज़बूत पुट इंटरेस्ट नीचे की तरफ़ गिरने से बचाता है। इंडेक्स अब एक इन्फ्लेक्शन पॉइंट पर है। 26,000 से ऊपर का ब्रेकआउट 26,350 की ओर मोमेंटम बढ़ा सकता है। जबकि 25,700 से नीचे फिसलने पर यह तेज़ी से 25,500 तक जा सकता है।

                                              DECEMBER 12, 2025 / 12:12 PM IST

                                              Stock Market Live Update:रियल एस्टेट पर HSBC की राय

                                              HSBC ने रियल एस्टेट पर GPL, DLF, PEPL, & SOBHA पर खरीदारी की राय दी है। एचएसबीसी का कहना है कि अच्छे प्री-सेल्स के बाद भी रियल्टी शेयरों ने अंडरपरफॉर्म किया । रियल्टी सेक्टर की स्थिति अच्छी, अनसोल्ड इंवेंटरी कम है। कंट्रोल में कर्ज, मजबूत पाइपलाइन देखने को मिल रहा है।

                                                DECEMBER 12, 2025 / 12:02 PM IST

                                                Stock Market Live Update SME स्टॉक 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

                                                SME फर्म एनकॉम्पैस डिज़ाइन इंडिया NSE पर 107 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 203.3 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ; एनकॉम्पैस डिज़ाइन इंडिया 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

                                                  DECEMBER 12, 2025 / 11:25 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:सिटी ने TCS का टारगेट प्राइस 11% घटाकर 'सेल' रेटिंग दी

                                                  ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के स्टॉक का टारगेट प्राइस 11.2% घटाकर Rs 2,835 कर दिया है और स्टॉक को 'सेल' रेटिंग दी है। भले ही डिमांड अभी भी कम है, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आगे चलकर यह स्थिर हो जाएगी और स्थिति और खराब नहीं होगी।

                                                    DECEMBER 12, 2025 / 11:22 AM IST

                                                    NOVEMBER SIAM DATA: कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 18.7% बढ़ी

                                                    कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 18.7% बढ़कर 4.12 लाख यूनिट रही। टू-व्हीकल बिक्री 21.2% बढ़कर 19.4 Lk यूनिट रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 17.5% बढ़कर 11.6 Lk यूनिट रहा। थ्री-व्हीलर बिक्री 21% बढ़कर 71,999 यूनिट और स्कूटर बिक्री 29.4% बढ़कर 7.35 Lk यूनिट पर रही। नवंबर में व्हीकल एक्सपोर्ट 34.8% बढ़कर 6.02 Lk यूनिट पर आई।

                                                      DECEMBER 12, 2025 / 11:21 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: नुवामा ने इंडिगो का टारगेट प्राइस घटाया

                                                      ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इंटरग्लोब एविएशन का टारगेट प्राइस 5% घटाकर Rs 5,069 कर दिया और कंपनी की सस्ती एयरलाइन सर्विस, इंडिगो में ऑपरेशनल रुकावट के कारण कंपनी के लिए आने वाले समय की चुनौतियों को देखते हुए स्टॉक पर 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखी। ब्रोकरेज ने कंपनी को अपनी शेड्यूल्ड फ्लाइट्स कम करने का निर्देश दिए जाने के बाद, इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन, अमॉर्टाइजेशन और किराए से पहले कंपनी की दिसंबर तिमाही की कमाई के अनुमान भी घटा दिए हैं।

                                                        DECEMBER 12, 2025 / 10:58 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: KPI ग्रीन एनर्जी फंड जुटाने पर विचार करेगी

                                                        कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग 17 दिसंबर, 2025 को होगी। इसमें इक्विटी या किसी दूसरी इक्विटी-लिंक्ड या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज़, जिसमें वारंट भी शामिल हैं, जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके लिए सभी या किसी भी मंज़ूर तरीकों या तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल इश्यू या ऐसे दूसरे तरीके शामिल हैं जिनकी लागू कानून के तहत इजाज़त हो सकती है। यह सभी रेगुलेटरी/कानूनी मंज़ूरी और, अगर लागू हो, तो कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी पर निर्भर करेगा। साथ ही, इस बारे में दूसरे कामों को भी मंज़ूरी दी जाएगी, जिसमें इश्यू प्राइस तय करना भी शामिल है, अगर कोई हो।

                                                          DECEMBER 12, 2025 / 10:57 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार

                                                          मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा। हिंडाल्को करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही रियल्टी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल मार्केट और डिफेंस में भी अच्छी रौनक देखने को मिला। लेकिन, FMCG, IT में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली।

                                                            DECEMBER 12, 2025 / 10:49 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला

                                                            स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को US मार्केट के लिए अलग-अलग ट्रेलर व्हील सेगमेंट के लिए नए एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर में दिसंबर 2025 में चेन्नई प्लांट से व्हील शिपमेंट की बात कही गई है, जिसकी कुल कीमत करीब USD 1 मिलियन है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का भाव 4.80 रुपये यानी 2.55 परसेंट बढ़कर 193 रुपये पर था।

                                                              DECEMBER 12, 2025 / 10:47 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:L&T पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                                              गोल्डमैन सैक्स ने L&T के शेयरों की रेटिंग को "Neutral" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 3,730 रुपये से करीब 34 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से इस शेयर में करीब 25% बढ़त की संभावना दिखाता है।गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक L&T आने वाले सालों में कई हाई-ग्रोथ सेक्टर्स में बड़ा रोल निभाने की क्षमता रखता है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की ग्रोथ को डिफेंस, ग्रीन हाइड्रोजन और न्यूक्लियर पावर मार्केट में मजबूत अवसरों से गति मिलेगी।

                                                                DECEMBER 12, 2025 / 10:44 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: होनासा कंज्यूमर ने BTM वेंचर्स में 95% हिस्सेदारी खरीदकर 2% की बढ़त हासिल की

                                                                कंपनी ने BTM वेंचर्स को खरीदने की घोषणा की है, जो रेजिनाल्ड मेन की पेरेंट कंपनी है, जिसे अगस्त 2022 में त्रिशा रेड्डी तलसानी ने शुरू किया था। रेजिनाल्ड मेन, पुरुषों के लिए एक प्रीमियम पर्सनल-केयर ब्रांड है, जो सनस्क्रीन और सीरम देता है, जो होनासा के लिए फोकस कैटेगरी हैं।

                                                                इस ट्रांज़ैक्शन के हिस्से के तौर पर, होनासा 195 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर 95% हिस्सेदारी खरीदेगी। बाकी 5% पहले से तय वैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर 12 महीने बाद खरीदी जाएगी।

                                                                  DECEMBER 12, 2025 / 10:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: रामा स्टील ट्यूब्स UAE की कंपनी को खरीदेगी

                                                                  कंपनी ने AED 296 मिलियन (Rs 728 करोड़) में ऑटोमेक ग्रुप को खरीदने के अपने प्लान की घोषणा की है। ऑटोमेक ग्रुप UAE की हाई-प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग सर्विस, मशीन और कंपोनेंट प्रोवाइडर है। इस स्ट्रेटेजिक ट्रांज़ैक्शन से कंपनी को हाई-वैल्यू इंजीनियरिंग सर्विस में डायवर्सिफाई करने और GCC और MENA रीजन में अपनी प्रेजेंस मजबूत करने में मदद मिलेगी। रामा स्टील ट्यूब्स का शेयर Rs 0.12 या 1.09 परसेंट बढ़कर Rs 11.16 पर था।

                                                                    DECEMBER 12, 2025 / 10:09 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने पास्टड्यू क्रेडिट सॉल्यूशंस का एक्विजिशन पूरा किया

                                                                    कंपनी की सब्सिडियरी ने पास्टड्यू क्रेडिट सॉल्यूशंस (PDC) का एक्विजिशन पूरा कर लिया है। PDC एक FCA-रजिस्टर्ड UK-बेस्ड कलेक्शन एजेंसी है जो व्हाइट-लेबल अर्ली एरियर, डेट कलेक्शन और रिकवरी सर्विस देती है। यह GBP 22 मिलियन में हुआ है। फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस का शेयर Rs 4.40 या 1.29 परसेंट बढ़कर Rs 344.70 पर था।

                                                                      DECEMBER 12, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:निफ्टी 26000 के आसपास खुला

                                                                      पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते, 12 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स बढ़त के साथ खुले।सेंसेक्स 289.71 पॉइंट्स या 0.34 परसेंट बढ़कर 85,107.84 पर और निफ्टी 76.65 पॉइंट्स या 0.30 परसेंट बढ़कर 25,975.20 पर था। करीब 1462 शेयर बढ़े, 581 शेयर गिरे, और 184 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।

                                                                      निफ्टी पर हिंडाल्को, L&T, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक बड़े फायदे में रहे, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, SBI लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स में नुकसान हुआ।

                                                                        DECEMBER 12, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                                        प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मज़बूती से ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 166 पॉइंट्स या 0.20 परसेंट बढ़कर 84,984.13 पर और निफ्टी 51.80 पॉइंट्स या 0.20 परसेंट बढ़कर 25,950.35 पर था।

                                                                          DECEMBER 12, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update :US-वेनेजुएला तनाव से तेल की कीमतें बढ़ीं, लेकिन हर हफ़्ते गिरावट की उम्मीद

                                                                          शुक्रवार को तेल की कीमतें बढ़ीं क्योंकि US के वेनेज़ुएला के और तेल टैंकरों को रोकने की उम्मीद से सप्लाई की चिंता बढ़ गई, लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते की उम्मीद के बीच कीमतें हर हफ़्ते गिरावट की राह पर बनी रहीं।

                                                                          ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 29 सेंट, या ‌0.5%, बढ़कर $61.57 प्रति बैरल हो गया, और U.S. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 31 सेंट, या 0.5% बढ़कर $57.91 प्रति बैरल पर था। गुरुवार को दोनों बेंचमार्क लगभग 1.5% गिरे।

                                                                            DECEMBER 12, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: ईस्टमैन ऑटो एंड पावर ने 1,800-2,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

                                                                            ईस्टमैन ऑटो एंड पावर, जो एक एनर्जी-ट्रांज़िशन और पावर-इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, ने फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल IPO पेपर्स फाइल किए हैं। मामले से जुड़े लोगों का अनुमान है कि इश्यू का साइज़ 1,800-2,000 करोड़ रुपये होगा। उन्होंने बताया कि प्रपोज़्ड IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट का कॉम्बिनेशन होगा।

                                                                              DECEMBER 12, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: फेड के आउटलुक पर इन्वेस्टर्स के सोचने से डॉलर लगातार तीसरे हफ़्ते गिरा

                                                                              शुक्रवार को U.S. डॉलर लगातार तीसरे हफ़्ते गिरा, अगले साल रेट कट की उम्मीद से झटका लगा, जब फेडरल रिजर्व ने मार्केट के कड़े रुख को पीछे धकेल दिया, जिससे यूरो और स्टर्लिंग अक्टूबर के बाद अपने सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गए।

                                                                              पिछले सेशन में 0.37% की बढ़त के बाद शुरुआती एशियाई घंटों में यूरो $1.1741 पर स्थिर था, जबकि पाउंड $1.33955 पर थोड़ा मज़बूत था। डॉलर पर दबाव बना रहने से दोनों लगातार तीसरे हफ़्ते बढ़त के लिए तैयार हैं।

                                                                              डॉलर इंडेक्स, जो U.S. करेंसी को छह बड़े कॉम्पिटिटर के मुकाबले मापता है, 98.34 पर था, जिसमें हर हफ़्ते 0.7% की गिरावट की उम्मीद है। इस साल इंडेक्स 9% से ज़्यादा नीचे है, जो 2017 के बाद से सबसे बड़ी सालाना गिरावट की ओर है।

                                                                              जापानी येन ने नरम डॉलर का फ़ायदा उठाया और दो हफ़्ते की गिरावट का सिलसिला तोड़ने और इस हफ़्ते थोड़ी बढ़त हासिल करने के लिए तैयार है। अगले हफ़्ते बैंक ऑफ़ जापान की मीटिंग से पहले यह 155.61 प्रति डॉलर पर पहुँच गया, जहाँ रेट बढ़ने की उम्मीद है।

                                                                                DECEMBER 12, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: कंसाई नेरोलैक पेंट्स बोर्ड ने कंसाई पेंट्स लंका में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंज़ूरी दी

                                                                                बोर्ड ने श्रीलंका में अपनी सब्सिडियरी कंसाई पेंट्स लंका में कंपनी की पूरी 60% हिस्सेदारी, श्रीलंकाई एंटिटी अटायर को बेचने की मंज़ूरी दे दी है। कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक एग्रीमेंट करेगी।

                                                                                  DECEMBER 12, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                  निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक मजबूत है। निफ्टी बैंक ने पूरी करेक्शन में कभी भी 20 DEMA को नहीं तोड़ा। हर बार 58,800 से बाउंस मिला। पहला रजिस्टेंस 59,500-59,700 पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 59,800-60,000 पर है। गिरावट में खरीदें और पहले घंटे के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                                    DECEMBER 12, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                    पहला रजिस्टेंस 25,950-26,000 (10 and 20 DEMA) पर है । बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,150 (ऑप्शन जोन) पर है। गैपअप के बाद पहला सपोर्ट 25,900-25,950 पर है। बड़ा सपोर्ट 25,750-25,800 पर रहा। गैपअप पर खरीद रहे हैं तो 25,850 का SL रखें। नहीं तो एक घंटे इंतजार करें और गिरावट में खरीदें। अगर गिरावट में खरीद रहे हैं तो पहले घंटे के निचले स्तर का SL रखें। 26,050-26,150 फेल हुआ तो बेचें, SL- 26,200 पर लगाए।

                                                                                      DECEMBER 12, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: एशियाई बाजारों की चाल

                                                                                      इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 108.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 50,630.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 1.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.43 फीसदी चढ़कर 28,145.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 25,873.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,867.93 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                        DECEMBER 12, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:आज खुलेगा ICICI Prudential AMC का IPO

                                                                                        आज ICICI Prudential AMC का करीब 10,600 करोड़ का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड2061 से 2165 रुपये प्रति शेयर के बीच है । एंकर निवेशकों ने 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा लगाए। इश्यू 100% OFFER FOR SALE यानी OFS है। प्रोमोटर प्रूडेंशियल कॉर्प करीब 10% हिस्सेदारी बेच रहा है ।

                                                                                          DECEMBER 12, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:यस बैंक में बड़े उलटफेर के संकेत

                                                                                          यस बैंक में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे है। रिटेल कारोबार के ED राजन पेंटल को बोर्डने एक्सेंशन देने से इनकार किया। साथ ही बैंक के MD&CEO प्रशांत कुमार के नाम की भी RBI से अभी तक सिफारिश नहीं की है।

                                                                                            DECEMBER 12, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:आज होगी कैबिनेट की बैठक, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI संभव

                                                                                            सूत्रों के हवाले CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक आज दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इंश्योरेंस amendment बिल को मंजूरी मिल सकती है। FDI सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव किया। कंपोजिट लाइसेंस की भी सुधिवा शुरू हो सकती है ।

                                                                                              DECEMBER 12, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                              HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड को रिवर्स करने की कोशिश कर रहा है। अगर निफ्टी 25,950 से 26,000 के ऊपर निकलता है, तो यह 26,250–26,300 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए निकटतम सपोर्ट 25,750 पर है।

                                                                                                DECEMBER 12, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:7 हफ्ते के निचले स्तर पर क्रूड

                                                                                                OPEC+ से उत्पादन बढ़ने की आशंका से कच्चे तेल में नरमी देखने को मिली। , 7 हफ्ते के निचले स्तर के करीब भाव पहुंचा। ब्रेंट 62 डॉलर के नीचे आया । उधर फेड रेट कट के बाद एक महीने की ऊंचाई पर गोल्ड पहुंचा। वहीं चांदी 64 डॉलर के पार निकलकर नए शिखर पर पहुंची।

                                                                                                  DECEMBER 12, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:आज कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की बातचीत से भारतीय बाजारों में बड़ा गैप-अप संभव है। गिफ्ट निफ्टी 130 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर रहा। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजार MIXED रहे। डाओ जोंस, S&P रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. नैस्डैक में भी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी।

                                                                                                    DECEMBER 12, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।