Get App

Share Market: 2026 में 24% चढ़ेगा शेयर बाजार, निफ्टी जाएगा 32,000 के पार, कोटक का बड़ा अनुमान

Share Market Prediction: कोटक सिक्योरिटीज ने भारतीय शेयर मार्केट को लेकर एक बड़ा अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि निफ्टी अगले साल यानी 2026 के अंत तक 24 प्रतिशत तक की बड़ी छलांग लगा सकता है और सीधे 32,000 के पार पहुंच सकता है। यह अनुमान ऐसे समय आया है जब इस साल 2025 में शेयर मार्केट ज्यादातर समय एक सीमित दायरे में घूमता रहा और इस दौरान रिटर्न काफी मामूली रहे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 7:33 PM
Share Market: 2026 में 24% चढ़ेगा शेयर बाजार, निफ्टी जाएगा 32,000 के पार, कोटक का बड़ा अनुमान
Share Markets: कोटक के बेस केस में निफ्टी दिसंबर 2026 तक 29,120 के स्तर तक पहुंच सकता है

Share Market Prediction: कोटक सिक्योरिटीज ने भारतीय शेयर मार्केट को लेकर एक बड़ा अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि निफ्टी अगले साल यानी 2026 के अंत तक 24 प्रतिशत तक की बड़ी छलांग लगा सकता है और सीधे 32,000 के पार पहुंच सकता है। यह अनुमान ऐसे समय आया है जब इस साल 2025 में शेयर मार्केट ज्यादातर समय एक सीमित दायरे में घूमता रहा और इस दौरान रिटर्न काफी मामूली रहे। अगर कोटक का यह अनुमान सच होता है, तो निवेशकों के लिए ये साल एक मेगा वेल्थ क्रिएशन का मौका बन सकता है। आइए जानते हैं कोटक ने यह बड़ा अनुमान क्यों लगाया, क्या हैं इसके पीछे की वजहें, और निवेशकों को अब क्या रणनीति अपनानी चाहिए?

2025 में बाजार का हाल

कोटक सिक्योरिटीज ने 'मार्केट आउटलुक 2026' नाम से एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उसने 2026 में शेयर मार्केट की चाल को लेकर अपना अनुमान बताया है। कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट कहती है कि 2025 का साल भारतीय शेयर बाजारों के लिए रिटर्न के मामले में काफी फीका रहा। पिछले 12 से 15 महीनों में निफ्टी ने कोई बड़ी तेजी नहीं दिखाई और बाजार लगभग फ्लैट रहा। इस दौरान भारत ने कई विकसित और इमर्जिंग देशों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले एक साल के रिटर्न के बताते हैं कि निवेशकों को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। सबसे बड़ी चिंता की बात है कि विदेशी निवेशक यानी FPI लगातार भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। लेकिन एक अच्छी बात यह भी है कि घरेलू निवेशकों से बाजार को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। चाहे म्यूचुअल फंड्स हों या बीमा कंपनियां, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में अच्छी खरीदारी जारी रखी है और रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बनी रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें