Alyy Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस साल 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज से निर्देशन में कदम रखा है। दर्शकों ने इसकी बेबाक कहानी, तंज और दमदार अभिनय के लिए सराहा भी। लेकिन सभी को सीरीज खास पसंद नहीं आई है। पाकिस्तानी अभिनेता अली खान, जिन्होंने शाहरुख के साथ 'डॉन 2' में काम किया था, ने हाल ही में बताया कि शो में गालियों का बहुत ज्यादा यूज किया गया है, जिसकी खास जरूरत थी नहीं ।
