Get App

Godawari Power का बिग प्लान, ₹1625 करोड़ में चार गुना बढ़ेगी खास क्षमता

Godawari Power Share Price: गोदावरी पावर एंड इस्पात ने अपनी एक ऐसी योजना का खुलासा किया है जिससे इसकी क्षमता दोगुना या तीन गुना नहीं, चार गुना तक बढ़ जाएगी। इसका असर अब स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों पर दिख सकता है। जानिए इसका ₹1625 करोड़ का प्लान क्या है और कंपनी इस पर कैसे काम कर रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 11:55 AM
Godawari Power का बिग प्लान,  ₹1625 करोड़ में चार गुना बढ़ेगी खास क्षमता
Godawari Power ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर अपने लक्ष्य को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी नई बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹1,625 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है।

Godawari Power Share Price: किसी कंपनी के विस्तार के ऐलानों का असर उनके शेयरों पर भी दिखता है। अब ऐसा ही असर सोमवार 15 दिसंबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो गोदावरी पावर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat) के शेयरों पर दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने अपनी बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर काफी महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है और ₹1625 करोड़ की निवेश योजना पेश की है। इससे कंपनी की क्षमता चार गुना तक बढ़ जाएगी। इसके असर से शेयरों में तेज हलचल दिखने के आसार हैं। अभी की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 12 दिसंबर को यह बीएसई पर 2.16% की बढ़त के साथ ₹238.45 पर बंद हुआ था। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इंट्रा-डे में यह 2.46% उछलकर ₹239.15 तक पहुंच गया था।

Godawari Power का क्या है पूरा प्लान?

गोदावरी पावर ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर अपने लक्ष्य को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी नई बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹1,625 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर गोदावरी पावर की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी गोदावरी न्यू एनर्जी काम कर रही है। अब यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाएगा और सालाना 40 गीगावाट (GWh) की क्षमता मिलेगी।

इससे पहले कंपनी ने ₹700 करोड़ की लागत से 10 गीगावाट (GWh) की फैसिलिटी सेटअप करने की योजना बनाई थी। अब कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2026-27 में ₹1,025 करोड़ के निवेश से पहले चरण में दोगुना क्षमता यानी 20 गीगावाट (20 गीगावाट) की फैसिलिटी सेटअप करने की है। इसके बाद वित्त वर्ष 2028-29 में ₹600 करोड़ के अतिरिक्त निवेश से दूसरा चरण शुरू होगा, जिससे क्षमता 40 गीगावाट (40 गीगावाट) तक पहुंच जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें