Godawari Power Share Price: किसी कंपनी के विस्तार के ऐलानों का असर उनके शेयरों पर भी दिखता है। अब ऐसा ही असर सोमवार 15 दिसंबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो गोदावरी पावर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat) के शेयरों पर दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने अपनी बैट्री एनर्जी स्टोरेज को लेकर काफी महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है और ₹1625 करोड़ की निवेश योजना पेश की है। इससे कंपनी की क्षमता चार गुना तक बढ़ जाएगी। इसके असर से शेयरों में तेज हलचल दिखने के आसार हैं। अभी की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 12 दिसंबर को यह बीएसई पर 2.16% की बढ़त के साथ ₹238.45 पर बंद हुआ था। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इंट्रा-डे में यह 2.46% उछलकर ₹239.15 तक पहुंच गया था।
