IndiGo flight cancellations: पिछले सप्ताह एयरलाइन की कई ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण, जिनमें फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों में नए संशोधन भी शामिल हैं, जिसके चलते हजारों उड़ानें रद्द होने के बाद अब सरकारी हस्तक्षेप के कारण बजट एयरलाइन इंडिगो का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो गया। बीते शुक्रवार यानी 12 दिसंबर तक, इंडिगो ने रोजाना 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित कीं। एयरलाइन ने कहा कि उसका ध्यान उन यात्रियों को मुआवजा देने पर केंद्रित है जो इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
