Get App

IndiGo flight cancellations: हजारों फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद इंडिगो का बड़ा कदम, यात्रियों को देगी ₹500 करोड़ से ज्यादा मुआवजा

IndiGo flight cancellations: पिछले सप्ताह एयरलाइन की कई ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण, जिनमें फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों में नए संशोधन भी शामिल हैं, जिसके चलते हजारों उड़ानें रद्द होने के बाद अब सरकारी हस्तक्षेप के कारण बजट एयरलाइन इंडिगो का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो गया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 11:40 AM
IndiGo flight cancellations: हजारों फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद इंडिगो का बड़ा कदम, यात्रियों को देगी ₹500 करोड़ से ज्यादा मुआवजा
हजारों फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद इंडिगो का बड़ा कदम, यात्रियों को देगी ₹500 करोड़ से ज्यादा मुआवजा

IndiGo flight cancellations: पिछले सप्ताह एयरलाइन की कई ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण, जिनमें फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों में नए संशोधन भी शामिल हैं, जिसके चलते हजारों उड़ानें रद्द होने के बाद अब  सरकारी हस्तक्षेप के कारण बजट एयरलाइन इंडिगो का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो गया। बीते शुक्रवार यानी 12 दिसंबर तक, इंडिगो ने रोजाना 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित कीं। एयरलाइन ने कहा कि उसका ध्यान उन यात्रियों को मुआवजा देने पर केंद्रित है जो इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

इंडिगो देगी ₹500 करोड़ की क्षतिपूर्ति

शुक्रवार को इंडिगो ने बयान में कहा, “हमारा लक्ष्य इस प्रक्रिया (रिफंड की) को आपके लिए यथासंभव पारदर्शी, आसान और परेशानी मुक्त बनाना है। हम उन यात्रियों को 500 करोड़ रुपये से अधिक की क्षतिपूर्ति प्रदान करेंगे जिनकी उड़ानें रवाना होने से 24 घंटे के भीतर रद्द हो गईं और जो देश भर के हवाई अड्डों पर फंसे रह गए।

गंभीर रूप से प्रभावित यात्रियों की पहचान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें