Get App

Zoho Mail: सरकारी ईमेल सिस्टम में बड़ा बदलाव, 12.68 लाख अकाउंट Zoho Mail पर किए गए शिफ्ट

Zoho Mail: भारत सरकार ने कई मंत्रालयों और विभागों के लगभग 12,68,000 ईमेल अकाउंट्स को Zoho Mail पर शिफ्ट कर दिया है। MeitY के राज्य मंत्री, जितिन प्रसाद ने कहा, ‘Zoho प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर किए गए अकाउंट्स की संख्या लगभग 12.68 लाख है, जिसमें 7.45 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।'

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:40 PM
Zoho Mail: सरकारी ईमेल सिस्टम में बड़ा बदलाव, 12.68 लाख अकाउंट Zoho Mail पर किए गए शिफ्ट
सरकारी ईमेल सिस्टम में बड़ा बदलाव, 12.68 लाख अकाउंट Zoho Mail पर किए गए शिफ्ट

Zoho Mail: भारत सरकार ने कई मंत्रालयों और विभागों के लगभग 12,68,000 ईमेल अकाउंट्स को Zoho Mail पर शिफ्ट कर दिया है। MeitY के राज्य मंत्री, जितिन प्रसाद ने कहा, ‘Zoho प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर किए गए अकाउंट्स की संख्या लगभग 12.68 लाख है, जिसमें 7.45 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।'

उनके अनुसार, सरकार और Zoho के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट में यह साफ तौर पर तय किया गया है कि इस दौरान बनने वाला सारा डेटा और बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) का मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा। जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म को जारी रखने या वापस पुराने सिस्टम पर लौटने की सुविधा भी सरकार के पास होगी।

उन्होंने आगे बताया, “इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने NIC के जरिए एक मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर (MSI) चुना है, यानी Zoho कंपनी। यह एक मजबूत क्लाउड-बेस्ड ईमेल सॉल्यूशन है, जो सभी सरकारी कर्मचारियों और यूज़र्स को सपोर्ट कर सकता है। इस मॉडल की मदद से सिस्टम का प्रोफेशनल तरीके से अपग्रेड होना, पुराने ईमेल अकाउंट्स का बिना किसी रुकावट नए प्लेटफॉर्म पर माइग्रेशन, और वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट व प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर जैसे आधुनिक ऑफिस टूल्स का इंटीग्रेशन आसानी से संभव हो जाता है।”

Zoho Mail के बारे में उन्होंने कहा कि यह Zoho Corporation नाम की एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी के जरिए लॉन्च की गई सुरक्षित ईमेल सेवा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें