Apple Noida Store: Apple ने ऑफिशियली उत्तर प्रदेश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल दिया है। यह नया स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खुला है। इस टेक कंपनी का देश में यह 5वां रिटेल आउटलेट है, जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में मौजूद है, और अब नोएडा का रिटेल स्टोर Apple की लिस्ट में शामिल हो गया है। नोएडा स्टोर में आपको Apple के सभी प्रोडक्ट के साथ ही इसके लेटेस्ट डिवाइस और एक्सपर्ट हेल्प का एक्सपीरियंस एक ही छत के नीचे मिलेगा। अब आइए जानते हैं स्टोर के बारे में सब कुछ।
Apple नोएडा स्टोर: अंदर क्या है
नए स्टोर में कदम रखते ही ग्राहकों को Apple के सभी प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। चाहे आप लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, M5 प्रोसेसर से लैस 14 इंच का Macbook Pro या नया iPad Pro प्रो देखना चाहते हों, आप खरीदने से पहले सभी प्रोडक्ट्स को आजमा सकते हैं। Apple ने नोएडा के स्टोर में 80 से अधिक एक्सपर्ट्स की एक टीम तैनात की है, जो नए और पुराने यूजर्स सभी की हेल्प करेंगे।
Apple की रिटेल और पीपल डिपार्टमेंट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएर्ड्रे ओ'ब्रायन ने स्टोर के खुलने को लेकर खुशी जताई, और कहा कि नोएडा स्टोर कनेक्शन, क्रिएटिविटी और कम्युनिटी के इर्द-गिर्द बनाया गया है। पहले दिन की अच्छी शुरुआत और बढ़ती भीड़ को देखकर लगता है कि यह स्ट्रैटेजी अच्छी तरह काम कर रही है।
सेवाएं, सहायता और Apple पिकअप
जो लोग Android से iPhone पर स्विच कर रहे हैं या अभी भी यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन सा iCloud प्लान उनके लिए सबसे उपयुक्त है, स्टोर के कर्मचारी हर कदम पर आपकी मदद के लिए उपलब्ध हैं। यहां Apple पिकअप की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले ग्राहक घर पर इंतजार करने के बजाय तय समय पर इस स्टोर से अपना ऑर्डर ले सकते हैं। ट्रेड-इन ऑप्शन, फाइनेंसिंग प्लान और प्रोडक्ट सेटअप सपोर्ट भी स्टोर पर उपलब्ध हैं।
नोएडा स्टोर में 'Today at Apple' सेशन्स आयोजित किए जाएंगे, जो फ्री वर्कशॉप्स हैं और अक्सर Apple के रिटेल स्टोर्स की जान होती हैं। विज़िटर्स iPhone पर बेहतर तस्वीरें लेना, मैक पर अपने वर्कफ्लो को ऑर्गनाइज करना, Apple Watch वॉच का उपयोग करके फिटनेस मेट्रिक्स पर नजर रखना या बच्चों को मजेदार तरीके से कोडिंग से परिचित कराना सीख सकते हैं।
भारत में Apple का तेजी से विस्तार
पिछले दो वर्षों में भारत में Apple की रिटेल मौजूदगी पहले से कहीं अधिक तेजी से बढ़ी है। अप्रैल 2023 में मुंबई के BKC में अपना पहला स्टोर खोलने के बाद, कंपनी ने दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में लगातार स्टोर खोले हैं, जो इस बात का संकेत है कि भारत Apple की लंबी योजनाओं में टॉप पर बना हुआ है। नोएडा इस लिस्ट में नया नाम है, और संभावना है कि यह अंतिम नहीं होगा।