Get App

Poco M8 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा

POCO M8 5G: POCO M8 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। वहीं, इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई डिटेल्स कन्फर्म किए हैं, जैसे डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर। इस हैंडसेट में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI पावर्ड कैमरा मिलेगा।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 2:47 PM
Poco M8 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा
Poco M8 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा

POCO M8 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, POCO M8 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। वहीं, इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई डिटेल्स कन्फर्म किए हैं, जैसे डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर। इस हैंडसेट में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट और AI पावर्ड कैमरा मिलेगा। अब चलिए फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Poco M8 5G: स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के जरिए बताया कि Poco M8 5G में 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉल्यूशन 2,392 x 1,080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक होगी। इसमें DCI-P3 कलर गैमट का 100 परसेंट कवरेज और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट होने की बात कही गई है।

Xiaomi की सब्सिडियरी के मुताबिक, अपकमिंग M-सीरीज में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट होगा, जो 16GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM के साथ आएगी। इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 8,25,000 से ज्यादा होगा, जो Poco M7 5G से 83% ज्यादा होने का दावा किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें