Parliament Winter Session 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार (11 दिसंबर) को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्रवाई की बात कही। अनुराग ठाकुर के आरोप लगाने के बाद हंगामा मच गया। यह घटना हिमाचल प्रदेश में 'टिंबर माफिया' पर चल रही चर्चा के दौरान हुई। ठाकुर ने कहा कि लोकसभा परिसर में ई-सिगरेट का इस्तेमाल नियम का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर सांसद का नाम नहीं लिया।
