SIR Deadline Extends: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की डेडलाइन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। अलग-अलग राज्यों से चुनाव अधिकारियों के अनुरोधों के बाद तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए SIR प्रक्रिया की डेडलाइन एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई है। हालांकि, पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान और लक्षद्वीप में गिनती की समयसीमा आज यानी गुरुवार 11 दिसंबर को खत्म होने वाली है।
