Get App

Silver Price: रिकॉर्ड तेजी के बाद अब कहां तक जाएंगे भाव, जानें एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेज ने क्या दिया अगला टारगेट

Silver Price: अजय केडिया ने कहा कि चांदी की कीमतों में एक तरफा आई रैली की उम्मीद बाजार को भी नहीं थी। 10 सालों में क्लीन एनर्जी में कंज्मशन को लेकर हुए बदलाव के कारण चांदी का इंडस्ट्रियल यूज काफी बढ़ा है। साथ ही ईटीएफ की बाईंग, ट्रंप सरकार का आना चांदी की तेजी का सबसे बड़ा कारण रहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:36 PM
Silver Price: रिकॉर्ड तेजी के बाद अब कहां तक जाएंगे भाव, जानें एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेज ने क्या दिया अगला टारगेट
Citi का कहना है कि 2026 में चांदी $70 प्रति औंस का स्तर छू सकती है। वहीं, BofA का कहना है कि 2026 में चांदी $70 प्रति औंस का स्तर छू सकती है

Silver Price: चांदी की तेजी थमती नहीं दिख रही है। आज भाव रिकॉर्ड 1 लाख 93 हजार के भी पार निकल गए हैं। ग्लोबल ट्रेड में चांदी की कीमतें $62.50 प्रति औंस के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं, जिससे इस साल की तेज़ी और बढ़ गई, क्योंकि US की ढीली मॉनेटरी पॉलिसी की उम्मीदों से डॉलर और ट्रेजरी यील्ड लगातार कमज़ोर हो रहे थे।

स्पॉट मार्केट में चांदी 1,99,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही थी। MCX पर, 05 मार्च, 2026 को एक्सपायर होने वाला चांदी का फ्यूचर 2.23 परसेंट की बढ़त के साथ 1,92,944 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रहा था।

चीन के कंट्रोल में चांदी

चीन 2026 से एक्सपोर्ट पर लाइसेंस लगाएगा। 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2027 तक लागू किया। एक्सपोर्ट के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी होगी। अब चांदी की फ्री एक्सपोर्ट पहले जैसी नहीं होगी। चीन अपनी घरेलू जरूरतें सुरक्षित रखना चाहता है। ग्लोबल मार्केट सप्लाई 60-70% गिरने की आशंका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें