Silver Price: चांदी की तेजी थमती नहीं दिख रही है। आज भाव रिकॉर्ड 1 लाख 93 हजार के भी पार निकल गए हैं। ग्लोबल ट्रेड में चांदी की कीमतें $62.50 प्रति औंस के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं, जिससे इस साल की तेज़ी और बढ़ गई, क्योंकि US की ढीली मॉनेटरी पॉलिसी की उम्मीदों से डॉलर और ट्रेजरी यील्ड लगातार कमज़ोर हो रहे थे।
