Get App

Silver Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑलटाइम हाई पर पहुंची चांदी, भारत में भी कीमतें ₹2 लाख के पार

Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों ने गुरुवार 11 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बना दिया। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का दाम 62.50 डॉलर प्रति औंस के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इस तेज उछाल के बाद अब भारतीय बाजारों में भी चांदी का दाम 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 11:11 AM
Silver Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑलटाइम हाई पर पहुंची चांदी, भारत में भी कीमतें ₹2 लाख के पार
Silver Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर बैठक में महीनों बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती की

Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों ने गुरुवार 11 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बना दिया। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का दाम 62.50 डॉलर प्रति औंस के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इस तेज उछाल के बाद अब भारतीय बाजारों में भी चांदी का दाम 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और उद्योगों से जारी मजबूत मांग का सीधा असर झेल रही हैं।

इस उछाल की वजह पिछले हफ्ते ग्लोबल लेवल पर आए आर्थिक आंकड़े रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर बैठक में महीनों बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती की, जिसके बाद डॉलर और बॉन्ड यील्ड में कमजोरी आ गई। वहीं दूसरी चांदी समेत दूसरी कीमती धातुओं में खरीदारी आई।

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संतुलित और नरम रुख ने बाजारों को संकेत दिया कि ब्याज दरें आगे और नीचे आ सकती हैं। इससे चांदी की कीमतों को मजबूती मिली।

फेड के रुख बदलने से मिला सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें