Apple Noida Store: Apple ने ऑफिशियली उत्तर प्रदेश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल दिया है। यह नया स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खुला है। इस टेक कंपनी का देश में यह 5वां रिटेल आउटलेट है, जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में मौजूद है, और अब नोएडा का रिटेल स्टोर Apple की लिस्ट में शामिल हो गया है। नोएडा स्टोर में आपको Apple के सभी प्रोडक्ट के साथ ही इसके लेटेस्ट डिवाइस और एक्सपर्ट हेल्प का एक्सपीरियंस एक ही छत के नीचे मिलेगा। अब आइए जानते हैं स्टोर के बारे में सब कुछ।
