Get App

Apple Noida Store: उत्तर प्रदेश में खुला Apple का पहला स्टोर, जानें लोकेशन सहित पूरी डिटेल

Apple Noida Store: Apple ने ऑफिशियली यूपी में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल दिया है। यह नया स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खुला है। इस टेक कंपनी का देश में यह 5वां रिटेल आउटलेट है, जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में मौजूद है, और अब नोएडा का रिटेल स्टोर Apple की लिस्ट में शामिल हो गया है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:56 PM
Apple Noida Store: उत्तर प्रदेश में खुला Apple का पहला स्टोर, जानें लोकेशन सहित पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश में खुला Apple का पहला स्टोर, जानें लोकेशन सहित पूरी डिटेल

Apple Noida Store: Apple ने ऑफिशियली उत्तर प्रदेश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल दिया है। यह नया स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खुला है। इस टेक कंपनी का देश में यह 5वां रिटेल आउटलेट है, जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में मौजूद है, और अब नोएडा का रिटेल स्टोर Apple की लिस्ट में शामिल हो गया है। नोएडा स्टोर में आपको Apple के सभी प्रोडक्ट के साथ ही इसके लेटेस्ट डिवाइस और एक्सपर्ट हेल्प का एक्सपीरियंस एक ही छत के नीचे मिलेगा। अब आइए जानते हैं स्टोर के बारे में सब कुछ।

Apple नोएडा स्टोर: अंदर क्या है

नए स्टोर में कदम रखते ही ग्राहकों को Apple के सभी प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। चाहे आप लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, M5 प्रोसेसर से लैस 14 इंच का Macbook Pro या नया iPad Pro प्रो देखना चाहते हों, आप खरीदने से पहले सभी प्रोडक्ट्स को आजमा सकते हैं। Apple ने नोएडा के स्टोर में 80 से अधिक एक्सपर्ट्स की एक टीम तैनात की है, जो नए और पुराने यूजर्स सभी की हेल्प करेंगे।

Apple की रिटेल और पीपल डिपार्टमेंट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएर्ड्रे ओ'ब्रायन ने स्टोर के खुलने को लेकर खुशी जताई, और कहा कि नोएडा स्टोर कनेक्शन, क्रिएटिविटी और कम्युनिटी के इर्द-गिर्द बनाया गया है। पहले दिन की अच्छी शुरुआत और बढ़ती भीड़ को देखकर लगता है कि यह स्ट्रैटेजी अच्छी तरह काम कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें