Get App

Rupee At Fresh All-Time Low : इंट्राडे में रुपया 50 पैसे कमजोर हुआ, 90.47 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Rupee At Record Low : नचिकेता सावरिकर ने कहा, "इसलिए, हमें उम्मीद है कि भारत में FII इनफ्लो पर बुरा असर पड़ेगा, जिससे इक्विटी वैल्यूएशन पर और दबाव पड़ सकता है और डेट मार्केट पर असर पड़ सकता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:51 PM
Rupee At Fresh All-Time Low : इंट्राडे में रुपया 50 पैसे कमजोर हुआ, 90.47 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
RUPEE AT RECORD LOW:रुपये आज एक बार फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला। इंट्राडे रुपए में करीब 50 पैसे की गिरावट दी और रिकॉर्ड लो पर पहुंचा।

Rupee Declines To Fresh All-Time Low:  रुपया आज एक बार फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला। इंट्राडे रुपए में करीब 50 पैसे की गिरावट दी और रिकॉर्ड लो पर पहुंचा। US डॉलर के मुकाबले 90.47 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 1:40 बजे तक रुपया US डॉलर के मुकाबले 0.5% कमज़ोर होकर 90.47 पर आ गया, जो 4 दिसंबर को 90.42 के अपने पिछले सबसे निचले स्तर से भी ज़्यादा है।

रुपया 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी सालाना गिरावट की ओर बढ़ रहा है क्योंकि करेंसी को भारत के बाहरी सेक्टर के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें पोर्टफोलियो फ्लो में कमज़ोरी से लेकर भारतीय एक्सपोर्ट पर US के भारी ट्रेड टैरिफ शामिल हैं।

गुरुवार को एशियाई करेंसी में मिला-जुला कारोबार हुआ, जबकि फेड के रेट के फैसले के बाद लगभग दो महीने के निचले स्तर पर गिरने के बाद डॉलर इंडेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की।

डॉलर में कमजोरी से रुपये को ज़्यादा राहत नहीं मिली, ट्रेडर्स ने विदेशी और लोकल प्राइवेट लेंडर्स से डॉलर की डिमांड का हवाला दिया, जो शायद मर्चेंट पेमेंट्स से जुड़ी है, रॉयटर्स ने 11 दिसंबर को पहले रिपोर्ट किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें