Rupee Declines To Fresh All-Time Low: रुपया आज एक बार फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला। इंट्राडे रुपए में करीब 50 पैसे की गिरावट दी और रिकॉर्ड लो पर पहुंचा। US डॉलर के मुकाबले 90.47 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 1:40 बजे तक रुपया US डॉलर के मुकाबले 0.5% कमज़ोर होकर 90.47 पर आ गया, जो 4 दिसंबर को 90.42 के अपने पिछले सबसे निचले स्तर से भी ज़्यादा है।
