Get App

Trump: 'भारतीय छात्रों का ग्रेजुएशन के बाद लौटना शर्म की बात', 'गोल्ड कार्ड वीजा' लॉन्च के दौरान बोले ट्रंप

Trump On Indian Students: 'गोल्ड कार्ड' का उद्देश्य उच्च-कुशल विदेशी स्नातकों को अमेरिका में रहने की अनुमति देना और नागरिकता का मार्ग प्रदान करना है। गोल्ड कार्ड व्यक्तियों को $15,000 की गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने और अनुमोदन पर अमेरिकी सरकार को $1 मिलियन का योगदान देने पर अमेरिका में रहने की अनुमति देता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:02 PM
Trump: 'भारतीय छात्रों का ग्रेजुएशन के बाद लौटना शर्म की बात', 'गोल्ड कार्ड वीजा' लॉन्च के दौरान बोले ट्रंप
'गोल्ड कार्ड' अमेरिका में रहने के लिए एक नया वीजा प्लान है

Gold Card Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में 'ट्रंप गोल्ड कार्ड' वीजा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने भारत और चीन जैसे देशों के छात्रों को शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों से स्नातक होने के बाद वापस लौटना पड़ने को 'शर्म की बात' बताया। उन्होंने कहा, 'यह हमारे देश में किसी महान व्यक्ति को लाने का एक उपहार है, क्योंकि हमें लगता है कि ये कुछ जबरदस्त लोग होंगे जिन्हें रहने की अनुमति नहीं मिलेगी। वे कॉलेज से स्नातक होते हैं, उन्हें वापस भारत जाना पड़ता है। रुकना बहुत कठिन है। यह शर्म की बात है। यह हास्यास्पद है। हम इसका ध्यान रख रहे हैं।'

ट्रंप ने गोल्ड कार्ड किया लॉन्च

'गोल्ड कार्ड' अमेरिका में रहने के लिए एक नया वीजा प्लान है। इसका उद्देश्य उच्च-कुशल विदेशी स्नातकों को अमेरिका में रहने की अनुमति देना और अंततः नागरिकता का मार्ग प्रदान करना है। गोल्ड कार्ड व्यक्तियों को $15,000 की गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने और अनुमोदन पर अमेरिकी सरकार को $1 मिलियन का योगदान देने पर अमेरिका में रहने की अनुमति देता है। वहीं कंपनियां शीर्ष प्रतिभा को बनाए रखने के लिए $2 मिलियन का भुगतान करके विदेशी कर्मचारियों को रख सकती हैं। 'गोल्ड कार्ड' की आधिकारिक वेबसाइट, trumpcard.gov, बुधवार को लाइव हो गई।

कंपनियों की समस्या का समाधान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें