Get App

Pine Labs के 3.97 करोड़ शेयरों के लिए 12 दिसंबर को खत्म हो रहा है लॉकइन, IPO प्राइस से 9% ऊपर है कीमत

Pine Labs Share Price: इससे पहले 8 दिसंबर को भी एक शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 27600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पाइन लैब्स 14 नवंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 5.97 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:13 PM
Pine Labs के 3.97 करोड़ शेयरों के लिए 12 दिसंबर को खत्म हो रहा है लॉकइन, IPO प्राइस से 9% ऊपर है कीमत
Pine Labs का शेयर 11 दिसंबर को BSE पर 241 रुपये पर बंद हुआ है।

हाल ही में लिस्ट हुई पाइन लैब्स लिमिटेड के शेयरों के लिए एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड 12 दिसंबर को खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इसके बाद कंपनी के 3.97 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। ये शेयर कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 3% हैं। गुरुवार के मार्केट लेवल के आधार पर, जो शेयर कल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे, उनकी कीमत लगभग 960 करोड़ रुपये है। पाइन लैब्स का शेयर 11 दिसंबर को BSE पर 241 रुपये पर बंद हुआ है।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि किसी कंपनी के लिए शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ट्रेड के लिए फ्री होने वाले सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर सिर्फ ट्रेड करने के लिए पात्र हो जाते हैं।

यह इस हफ्ते पाइन लैब्स में शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने का दूसरा मामला है। इससे पहले 8 दिसंबर को भी एक शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हुआ था। उस दौरान कंपनी के 1.98 करोड़ शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2% ट्रेड के लिए फ्री हुआ था।

नवंबर में हुई थी लिस्ट, 2.48 गुना भरा था IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें