हाल ही में लिस्ट हुई पाइन लैब्स लिमिटेड के शेयरों के लिए एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड 12 दिसंबर को खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इसके बाद कंपनी के 3.97 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। ये शेयर कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 3% हैं। गुरुवार के मार्केट लेवल के आधार पर, जो शेयर कल ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे, उनकी कीमत लगभग 960 करोड़ रुपये है। पाइन लैब्स का शेयर 11 दिसंबर को BSE पर 241 रुपये पर बंद हुआ है।
