साल 2025 में लगातार दूसरे साल भारतीय कंपनियों में प्रमोटर्स और प्राइवेट इक्विटी कंपनियों ने रिकॉर्ड स्टेक सेलिंग की। बड़ी से लेकर मिड साइज कंपनियों तक में प्रमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी बेची गई।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मीडिया रिपोर्ट्स और प्राइम डेटाबेस के डेटा की मदद से ऐसी 10 कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें 2025 में अब तक वैल्यू के हिसाब से प्रमोटर्स के स्टेक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।
Bharti Airtel | कंपनी में प्रमोटर एंटिटीज ने साल भर में कई बार हिस्सेदारी बेची। कोटक के नोट के अनुसार, भारती एयरटेल के प्रमोटर्स ने 2025 में अब तक 4.8 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। भारती एयरटेल में प्रमोटर्स के पास अभी 48.9% हिस्सेदारी है।
InterGlobe Aviation | इंडिगो में इसके एक प्रमोटर राकेश गंगवाल ने लगातार हिस्सेदारी बेची है। 2025 में अब तक इंडिगो में प्रमोटर्स की ओर से बिक्री कुल मिलाकर लगभग 1.7 अरब डॉलर की रही है। इंडिगो के प्रमोटर्स के पास अभी भी 41.6% हिस्सेदारी है।
Vishal Mega Mart | 2025 में अब तक विशाल मेगा मार्ट में प्रमोटर कुल 1.17 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। प्रमोटर्स के पास अभी कंपनी में 54.1% हिस्सेदारी है।
AWL Agri Business | कोटक के नोट के अनुसार, इस साल अब तक प्रमोटर्स की ओर से हिस्सेदारी बिक्री कुल 71.7 करोड़ डॉलर की रही। प्रमोटर्स के पास अभी कंपनी में 56.9% हिस्सेदारी है।
Bajaj Finserv | बजाज फिनसर्व के प्रमोटर्स ने 2025 में अभी तक कंपनी में 63.4 करोड़ डॉलर तक के शेयर बेचे हैं। वर्तमान में बजाज फिनसर्व में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 58.8% है।
Mphasis | कंपनी में प्रमोटर सेलिंग 2025 में अब तक कुल 54.4 करोड़ डॉलर की रही है। प्रमोटर होल्डिंग अब 40.1% है।
Aptus Value Housing Finance | 2025 में प्रमोटर्स ने अब तक 52.6 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी घटकर 23.9% रह गई है।
Sagility | इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास अब 51% हिस्सेदारी है। उन्होंने इस साल अब तक 42.1 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं।
Story continues below Advertisement
Cohance Lifesciences | कोटक के नोट के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर्स ने 2025 में अब तक 35.6 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं। प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अभी 57.5% है।
Hindustan Zinc | प्रमोटर वेदांता ने 2025 में अब तक कंपनी में 34.9 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं, जिससे उसकी हिस्सेदारी घटकर 61.8% हो गई है।