Gainers & Losers: Tata Steel, Luxury Time और Go Fashion समेत 10 स्टॉक्स; खास वजहों से रही सेंसेक्स की एक्सपायरी पर तेज हलचल

Gainers & Losers: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज टाटा स्टील (Tata Steel), लग्जरी टाइम (Luxury Time), गो फैशन (Go Fashion) और हबटाउन (Hubtown) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 16:57
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में 25 बीपीएस कटौती के ऐलान पर आज मार्केट में रौनक लौटी। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते आज दिन भर मार्केट में काफी उठा-पटक रही। हालांकि दिन के आखिरी में लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स (Sensex) 426.86 प्वाइंट्स यानी 0.51% के उछाल के साथ 84,818.13 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.55 प्वाइंट्स यानी 0.55% की बढ़त के साथ 25,898.55 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Tata Steel । मौजूदा भाव: ₹166.35 (+2.56%)
टाटा स्टील के बोर्ड ने नीलाचल इस्पात निगम की क्षमता बढ़ाने, महाराष्ट्र में हॉट रोल्ड पिक्लिंग एंड गैल्वनाइजिंग लाइन सेटअप करने और थ्रिवेनी अर्थमूवर्स से थ्रिवेनी पेलेट्स में 50.01% इक्विटी हिस्सेदारी ₹636 करोड़ में खरीदने को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.71% उछलकर ₹166.60 पर पहुंच गए।

Luxury Time । मौजूदा भाव: ₹163.59 (+99.50%)
635 गुना से अधिक सब्सक्राइब होने के बाद लग्जरी टाइम के ₹82 के शेयर आज 90% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद ₹163.59 के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया।

Shakti Pumps । मौजूदा भाव: ₹630.30 (+14.40%)
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से ₹444 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिलने पर शक्ति पम्प्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 17.33% उछलकर ₹646.45 पर पहुंच गए।

GK Energy । मौजूदा भाव: ₹151.10 (+4.53%)
जीके एनर्जी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से ₹366.63 करोड़ ऑर्डर मिलने पर जीके एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.98% उछलकर ₹151.75 पर पहुंच गए।

Gem Aromatics । मौजूदा भाव: ₹137.80 (+2.26%)
जेम ऐरोमेटिक्स ने सब्सिडरी क्रिस्टल इनग्रेडिएंट्स के जरिए गुजरात के दाहेज में स्थित फैसिलिटी में कूलिंग एजेंट्स और क्लोव प्रोडक्ट्स का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.49% उछलकर ₹143.50 पर पहुंच गए।

DCM Shriram । मौजूदा भाव: ₹1276.10 (+5.73%)
बायर क्रॉपसाइंस (Bayer CropScience) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर डीसीएम श्रीराम के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.78% उछलकर ₹1324.90 पर पहुंच गए। पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां देश के एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को मजबूत करने के अवसरों का पता लगाएंगी।

Go Fashion (Go Colors) । मौजूदा भाव: ₹460.75 -12.95 (-2.73%)
गो कलर्स की पैरेंट कंपनी गो फैशन के प्रमोटर राहुल सराओगी ने 10 दिसंबर को कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के पास 12 लाख इक्विटी शेयर (2.22% इक्विटी कैपिटल) गिरवी रखे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 4.78% टूटकर ₹451.05 पर आ गए।

Deepak Builders & Engineers । मौजूदा भाव: ₹120.05 (-1.56%)
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के लुधियाना ऑफिस पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलिजेंस (DGGI) ने तलाशी ली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.56% टूटकर ₹120.05 पर आ गए। इस मामले में कंपनी अपनी इच्छा से ₹3.5 करोड़ जमा कर दिए हैं।

Western Overseas । मौजूदा भाव: ₹52.16 (-6.86%)
विदेशी में पढ़ाई और कैरियर से जुड़ी सर्विसेज देने वाली वेस्टर्न ओवरसीज स्टडी एब्रॉड के आईपीओ को फीका रिस्पांस मिलने के बाद आज इसके ₹56 के शेयर 1.95% डिस्काउंट पर लिस्ट होने हुए और फिर टूटकर ₹52.16 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। इसके ₹10.07 करोड़ के आईपीओ को ओवरऑल 1.41 गुना बोली मिली थी जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.39 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित आधा हिस्सा 2.43 गुना भरा था।

Story continues below Advertisement

Hubtown । मौजूदा भाव: ₹229.90 (-8.79%)
1,46,80,249 शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के प्रस्ताव को हबटाउन ने वापस लिया तो इसलके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.37% टूटकर ₹218.35 पर आ गए।