Stock in Focus: स्मॉल-कैप कंपनी को मौसम विभाग से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: स्मॉल-कैप को IMD से ₹171 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें S-band डॉप्लर वेदर रडार और मेंटेनेंस शामिल है। प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा होगा। पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 13.25 प्रतिशत गिरा है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
Astra Microwave Products Ltd का शेयर गुरुवार को 2.63 प्रतिशत चढ़कर ₹910 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: रडार टेक्नोलॉजी बनाने वाली Astra Microwave Products Ltd को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से ₹171.38 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर छह क्लाइस्ट्रॉन-आधारित S-band पोलारिमेट्रिक डॉप्लर वेदर रडार्स और उनसे जुड़े सिस्टम्स की सप्लाई के लिए है। ये रडार भारत के मौसम पूर्वानुमान और गंभीर मौसम की ट्रैकिंग क्षमता को अपग्रेड करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

ऑर्डर में क्या शामिल है

Astra Microwave ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि इस ऑर्डर में S-band डॉप्लर वेदर रडार्स के साथ ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) और डिस्ड्रोमीटर शामिल हैं। कंपनी तीन साल की वारंटी देगी। इसके बाद सात साल का कॉम्प्रिहेंसिव ऐनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (CAMC) रहेगा। Astra Microwave ने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा किया जाएगा।


IMD अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा

IMD यह ऑर्डर भारत के नेशनल वेदर सर्विलांस और फोरकास्टिंग नेटवर्क को अपग्रेड करने के बड़े कार्यक्रम के तहत दे रहा है। S-band रडार चक्रवात, भारी बारिश, तूफानों और अन्य गंभीर मौसम प्रणालियों को ट्रैक करने में सबसे प्रभावी माने जाते हैं।

Astra Microwave भारत में उन कुछ स्वदेशी निर्माताओं में शामिल है जो डिफेंस, एयरोस्पेस और मौसम विज्ञान एजेंसियों को रडार तकनीक और सबसिस्टम उपलब्ध कराते हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तेलंगाना में हैं और इसका एक समर्पित R&D सेंटर बेंगलुरु एयरोस्पेस पार्क में स्थित है।

Astra Microwave के तिमाही नतीजे

Astra Microwave का रेवेन्यू सितंबर तिमाही FY26 में 6.5 प्रतिशत घटकर ₹215 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹229.6 करोड़ था। तिमाही का EBITDA 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹48 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹49.3 करोड़ था।

EBITDA मार्जिन लगभग स्थिर रहा और 21.47 प्रतिशत से बढ़कर 22.27 प्रतिशत पर पहुंचा। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 5.5 प्रतिशत गिरकर ₹24 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹25.4 करोड़ था।

Astra Microwave के शेयरों का हाल

Astra Microwave Products Ltd का शेयर गुरुवार को 2.63 प्रतिशत चढ़कर ₹910 पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 13.25 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 6 महीने में 21.86% टूटा है। हालांकि, 1 साल में इसने 12.30% रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 8.64 हजार करोड़ रुपये है।

Zerodha का बड़ा बदलाव! अब एक्सपायरी वाले दिन तुरंत मिलेगा ब्लॉक मार्जिन, कमोडिटी में भी कर सकेंगे ट्रेड

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।