Nifty Outlook: तीन दिन की कमजोरी के बाद उछला निफ्टी, 12 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: तीन दिन की कमजोरी के बाद निफ्टी 25,700 के मजबूत सपोर्ट से उछला। अब नजर 26,000 के स्तर पर है। एक्सपर्ट से जानिए शुक्रवार 12 दिसंबर के लिए निफ्टी के अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड को रिवर्स करने की कोशिश कर रहा है।

Nifty Outlook: तीन दिन की लगातार कमजोरी के बाद गुरुवार को बाजार ने जोरदार रिकवरी दिखाई। लोअर लेवल पर आई खरीदारी की वजह से निफ्टी लगभग 25,900 के पास बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल करीब 40 शेयर हरे निशान में रहे। सुबह बाजार मजबूत खुला, फिर थोड़ा फिसला, लेकिन 25,700 के सपोर्ट से आई तेज खरीद ने पूरा माहौल बदल दिया।

निफ्टी में दिनभर की चाल कैसी रही?

इंडेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही अपने 50 DEMA से नीचे फिसल गया था। लेकिन वहां से निफ्टी ने 229 अंकों की मजबूत वापसी की। दिन का लो 25,693 रहा और क्लोजिंग 140 अंकों की बढ़त के साथ 25,899 पर हुई। यह दिखाता है कि सपोर्ट स्तर पर बाजार में अच्छी खरीदारी मौजूद है।


कौन से स्टॉक्स चमके और कौन रहे दबाव में?

Adani Enterprises, Jio Financial Services और Tata Steel टॉप गेनर्स में रहे और इंडेक्स को ऊपर ले गए। Asian Paints, SBI Life और Bharti Airtel जैसे शेयरों पर दबाव रहा।

Nifty Media और Oil & Gas को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे में बंद हुए। Auto, Metal, Pharma और Consumer Durables में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक

ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती दिखी। Nifty Midcap 100 एक प्रतिशत चढ़ा, जबकि Nifty Smallcap 100 में 0.8 प्रतिशत की बढ़त रही। यह संकेत है कि बाजार की मजबूती केवल लार्जकैप तक सीमित नहीं रही।

रुपया 41 पैसे टूटकर 90.37 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। आयातकों, खासकर कीमती धातुओं के इम्पोर्टर्स द्वारा भारी डॉलर खरीद और ग्लोबल मेटल प्राइस में उछाल इसकी मुख्य वजह रही।

फेडरल रिजर्व का फैसला और ग्लोबल संकेत

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कटौती तो की, लेकिन आगे और कटौती की गुंजाइश कम बताई। फेड ने साफ किया कि वह रोजगार और महंगाई के ट्रेंड का इंतजार करेगा। 2026 और उससे आगे की ब्याज दरों पर अधिकारियों की राय भी बंटी हुई नजर आई।

FII की लगातार बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों ने बुधवार को भी जोरदार बिकवाली की और ₹1,651 करोड़ के शेयर बेचे। यह लगातार 10वां दिन था जब FII सेलिंग जारी रही। इसके मुकाबले घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹3,752 करोड़ की खरीदारी की और बाजार को सपोर्ट दिया।

आगे किन डेटा पर होगी नजर?

आज अमेरिका के जॉब्लेस क्लेम्स का डेटा आएगा। कल भारत का CPI महंगाई डेटा और UK का GDP आंकड़ा जारी होगा। ये सभी डेटा बाजार की अगली दिशा तय कर सकते हैं।

निफ्टी पर एक एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड को रिवर्स करने की कोशिश कर रहा है। अगर निफ्टी 25,950 से 26,000 के ऊपर निकलता है, तो यह 26,250–26,300 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए निकटतम सपोर्ट 25,750 पर है।

SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, 50-day EMA का जोन 25,750–25,730 अभी भी बेहद महत्वपूर्ण सपोर्ट है। अगर निफ्टी 25,730 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट और गहरी हो सकती है। दूसरी तरफ, अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर टिके रहने में सफल होता है, तो इंडेक्स 26,150 तक जा सकता है।

HDFC Securities के ही नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी पिछले तीन सेशंस से बार-बार 50 DEMA (करीब 25,735) को टेस्ट कर रहा है। यह इशारा है कि बाजार इसी स्तर पर कंसॉलिडेट कर रहा है। लेकिन अगर निफ्टी 25,735 के नीचे मजबूती से टूटता है, तो गिरावट 25,663 और 25,450 तक जा सकती है।

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।