मैरिड कपल यानि कि शादीशुदा जोड़ों के लिए जॉइंट में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग सुविधा शुरू करने की मांग फिर उठ रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने बजट 2026-27 के लिए प्री-बजट सजेशंस के तहत सरकार को यह विकल्प लाने का अनुरोध एक बार फिर किया है। ICAI ने पिछले साल भी प्री-बजट सजेशंस में मैरिड कपल के लिए जॉइंट टैक्स फाइलिंग सुविधा की सलाह दी थी।
