Get App

Hanumangarh Farmers Protest: हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर खूब बवाल, पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद; डर से 30 परिवारों ने छोड़ा घर

Hanumangarh Farmers Protest: पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया, जिसके जवाब में किसानों ने एक पुलिस जीप सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घायल होने वालों में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी शामिल हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:23 PM
Hanumangarh Farmers Protest: हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर खूब बवाल, पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद; डर से 30 परिवारों ने छोड़ा घर
बुधवार को यह विवाद उस समय हिंसा में बदल गया जब सैकड़ों किसानों ने राठीखेड़ा गांव स्थित ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया

Hanumangarh Protest: हनुमानगढ़ जिले के तिब्बी इलाके में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का आंदोलन आज भी तनावपूर्ण बना हुआ है। बुधवार को हुई भीषण हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं। डर के माहौल के बीच फैक्ट्री के पास रहने वाले लगभग 30 परिवार अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।

बुधवार को भड़की हिंसा में विधायक भी हो गए घायल

बुधवार को यह विवाद उस समय हिंसा में बदल गया जब सैकड़ों किसानों ने राठीखेड़ा गांव स्थित ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी और दफ्तर तथा कई वाहनों में आग लगा दी। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया, जिसके जवाब में किसानों ने एक पुलिस जीप सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में महिलाएं सहित 50 से अधिक लोग घायल हुए। घायल होने वालों में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

किसानों ने दी चेतावनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें