Hanumangarh Protest: हनुमानगढ़ जिले के तिब्बी इलाके में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का आंदोलन आज भी तनावपूर्ण बना हुआ है। बुधवार को हुई भीषण हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं। डर के माहौल के बीच फैक्ट्री के पास रहने वाले लगभग 30 परिवार अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।
