Get App

Stocks to Buy: इस हफ्ते ये 6 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई? टेक्निकल एक्सपर्ट से जान लें टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड, सुदीप शाह ने इस कारोबारी हफ्ते के लिए शेयर बाजार पर अपनी रणनीति साझा की है। सुदीप शाह का कहना है कि इस हफ्ते जहां कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं, वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 9:48 AM
Stocks to Buy: इस हफ्ते ये 6 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई? टेक्निकल एक्सपर्ट से जान लें टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: सुदीप शाह का मानना है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है

Stocks to Buy: एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च के हेड, सुदीप शाह ने इस कारोबारी हफ्ते के लिए शेयर बाजार पर अपनी रणनीति साझा की है। सुदीप शाह का कहना है कि इस हफ्ते जहां कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं, वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) का टेक्निकल स्ट्रक्चर अभी भी कमजोर बना हुआ है।

उनके मुताबिक, वोडाफोन आइडिया, KEI इंडस्ट्रीज और JK टायर के चार्ट फिलहाल कंस्ट्रक्टिव बुलिश हैं। इसके अलावा उन्होंने अगले हफ्ते के लिए APL अपोलो ट्यूब्स और भारत फोर्ज को अपनी टॉप पिक्स में शामिल किया है।

सुदीप शाह के इस हफ्ते के लिए टॉप 2 स्टॉक पिक्स

एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें