Get App

IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, बेंगलुरु से आज 60 फ्लाइट्स कैंसिल; DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को किया तलब

IndiGo Flight Update: लगातार नौवें दिन इंडिगो का संकट जारी रहा। बुधवार को इंडिगो ने देश भर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से 220 उड़ानें रद्द की थीं, जिनमें से सबसे अधिक 137 रद्दीकरण दिल्ली में हुए थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:59 PM
IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, बेंगलुरु से आज 60 फ्लाइट्स कैंसिल; DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को किया तलब
मार्च 2025 तक इंडिगो के पास 5,463 पायलट थे, जो अब 8 दिसंबर तक घटकर 5,085 रह गए हैं

IndiGo Crisis: इंडिगो एयरलाइन के फ्लाइट ऑपरेशन अभी भी सही नहीं हो पाया है। गुरुवार को अकेले बेंगलुरु हवाई अड्डे से 60 उड़ानें रद्द कर दी गई है। विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए (DGCA) ने नए पायलट और चालक दल ड्यूटी मानदंडों (FDTL) को लागू करने को लेकर विफलताओं के बाद जांच तेज कर दी है। इसी बीच DGCA ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब किया है और उन्हें हालिया परिचालन व्यवधानों पर डेटा और अपडेट सहित एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

लगातार नौवें दिन इंडिगो का संकट जारी रहा। बुधवार को इंडिगो ने देश भर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से 220 उड़ानें रद्द की थीं, जिनमें से सबसे अधिक 137 रद्दीकरण दिल्ली में हुए थे।

पायलटों की संख्या में आई भारी कमी

एयरलाइन की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल उठाते हुए, यह सामने आया है कि पिछले नौ महीनों में इंडिगो के पायलटों की संख्या में 378 पायलटों की कमी आई है। मार्च 2025 तक इंडिगो के पास 5,463 पायलट थे, जो अब 8 दिसंबर तक घटकर 5,085 रह गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें